दिल्ली-मेरठ मार्ग पर किशोरी की मौत मामले में हिंदू संगठनों ने काटा बवाल, मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रदर्शन
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हुई किशोरी की मौत के मामले में हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने हत्या के मामले को सड़क हादसा बताया है। संगठनों ने हत्या और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर छह दिन पहले हुई किशोरी की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जमकर हंगामा किया। निवाड़ी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। तहरीर बदलवाने का भी दारोगा पर आरोप लगाया है। करीब आधे घंटे तक हंगामा जारी रहा।
एसीपी मोदीनगर ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भराेसा देकर शांत किया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी शनिवार को पैदल मार्च करते हुए मोदीनगर तहसील पहुंचे। उनके साथ में किशोरी के स्वजन थे। हाथ में न्याय दो की तख्तियां ले रखी थी। साथ ही बेटी को न्याय दो का बैनर ले रखा था। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी तहसील सभागार में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। किशोरी की मां तो रोते हुए जमीन पर गिर पड़ी।
खुद को हिंदू बताकर किशोरी से शुरू की बात
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आरोपित मुस्लिम समुदाय हैं। लेकिन खुद को हिंदू बताकर उसने किशोरी से बात शुरू कर दी। माेनू मलिक नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। जबकि असली नाम साहिल खान है। आरोपित जबरन किशोरी को बाइक पर लेकर गया और रास्ते में हत्या कर दी। शव सड़क पर फेंक दिया। हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने केस भी सड़क हादसे में मौत की धारा में दर्ज किया।
दारोगा ने पोस्टमार्टम हाउस पर ही जबरन तहरीर लिखवाई
आरोप लगाया कि दारोगा ने पोस्टमार्टम हाउस पर ही जबरन तहरीर लिखवाई थी। जबकि वे अपने वकील से तहरीर लिखवा रहे थे। ऐसे में निवाड़ी पुलिस ने उनके साथ गलत किया। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी यदि जल्द मुकदमे में हत्या व पाक्सो की धाराएं नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।
यह है मामला
16 दिसंबर की शाम एक कालोनी की किशोरी को आरोपित बाइक पर लेकर गया था। रास्ते में दिल्ली मेरठ मार्ग पर निवाड़ी थाना क्षेत्र में किशोरी का शव मिला। सिर में गंभीर चोट थी। रात तक भी जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो वे उसे खोजते हुए वहां तक पहुंचे थे। उनकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
किशोरी की मौत दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डिवाइडर से टकराने से हुई थी। खुद मौके पर जाकर जांच गई है। डिवाइडर व आसपास में खून मिला है। इसलिए सड़क हादसे में मौत की धारा में केस दर्ज किया है। मुकदमे में अपहरण की धाराएं भी शामिल हैं। जिसमें आरोपित मोनू नामजद है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी। - ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।