Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: दीवाली पर छा सकता है कि शहर के कई इलाकों में अंधेरा

    By Shahnawaz AliEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 10:49 AM (IST)

    इस बार हो सकता है आपकी तमाम तैयारियां धरी की धरी रह जाएं। दीवाली के दिन शहर के कई इलाके अंधेरे में डूब सकते हैं। दो दिन बाद रोशनी का पर्व दीवाली का त्योहार है। लोग घरों को रंग-बिरंगी लाइट से सराबोर करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं

    Hero Image
    दीवाली से पहले अघोषित कटौती, कई इलाकों में दो से तीन घंटे बिजली गायब

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता।  इस बार हो सकता है आपकी तमाम तैयारियां धरी की धरी रह जाएं। दीवाली के दिन शहर के कई इलाके अंधेरे में डूब सकते हैं। दो दिन बाद रोशनी का पर्व दीवाली का त्योहार है। लोग घरों को रंग-बिरंगी लाइट से सराबोर करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से विभागीय लापरवाही से शहर के अलग-अलग इलाकों में अघोषित विद्युत कटौती जारी है। इससे दीवाली का उत्साह ठंड़ा पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Rapid Rail Project: गाजियाबाद में अगले साल से दौड़ेगी रैपिड रेल, साहिबाबाद से दुहाई के बीच वायडक्ट का काम पूरा

    दीवाली पर शहर में छा सकता है अंधेरा 

    कोरोना काल के कारण दो साल के बाद दीवाली का त्योहार मनाने के लिए लोगों खूब उत्साह है। विद्युत कटौती जारी है दीवाली पर शहर में अंधेरा छा सकता है। पिछले करीब एक सप्ताह से बिजली की आंख-मिचौली जारी है। शहर के पटेलनगर, गोेविंदपुरम, राजनगर, कविनगर, शास्त्री नगर, पंचवटी, विजय नगर, प्रताप विहार, संजय नगर, नेहरू नगर, राकेश मार्ग समेत विभिन्न इलाकों में दिन व रात में दो से तीन घंटे बिजली की अघोषित कटौती जारी है। दीवाली से पहले निर्बाध आपूर्ति के इंतजाम पूरे नहीं हो सके हैं। जगह-जगह पेड़ों की टहनियों के बीच होकर गुजरने वाली विद्युत लाइन में फाल्ट होना आम बात है। वहीं, लोड न बढ़ने की वजह से ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने से भी शटडाउन की समस्या आ रही है। अब दीवाली में दो दिन शेष हैं। व्यवस्था में समय रहते सुधार न होने से दीवाली पर कई इलाकों में अंधेरा छाने का खतरा मंडराने लगा है।

    यह भी पढ़ें - Ghaziabad Crime: फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बनकर की शादी, बेटे के लिए पत्नी की हत्या; दूसरी बीवी समेत 4 गिरफ्तार

    दरवाजे पर उपभोक्ता देवो भव

    राजनगर स्थित मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कार्यालय के दरवाजे पर जरूर उपभोक्ता देवो भव: की पट्टिका लगी है, लेकिन यहां शिकायत लेकर पहुंचने वालों की एंट्री नहीं है। शुक्रवार को चिरंजीव विहार, शंकरपुरी और मधुबन बापूधाम से विद्युत उपभोक्ता समस्या लेकर पहुंचे, लेकिन मुख्य अभियंता ने घंटा भर बाहर बैठाने के बाद काम अधिक होने की बात करते हुए उन्हें बैरंग लौटा दिया। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत 1912 पर दर्ज कराते हुए सीएम पोर्टल पर कराने की बात की है।

    मुख्य अभियंता मुकेश मित्तल ने कहा दीवाली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थानीय फाल्ट की वजह से समस्या हो सकती है, लेकिन समय रहते इसे ठीक करा लिया जाएगा।