गंगा स्नान और जलाभिषेक के लिए गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन, दो दिन NH-9 पर नहीं जाएंगे भारी वाहन
ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। शनिवार रात से सोमवार आधी रात तक भारी वाहन एनएच-नौ पर नहीं जा सकेंगे उन्हें ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से भेजा जाएगा। दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण घंटाघर के आसपास डायवर्जन रहेगा। श्रावण माह के तीसरे सोमवार के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सोमवार को ब्रजघाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की उम्मीद है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। शनिवार रात आठ बजे से सोमवार आधी रात तक भारी वाहनों को एनएच-नौ पर हापुड़, मुरादाबाद और लखनऊ की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा। भारी वाहनों को डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए बुलंदशहर की तरफ रवाना किए जाएंगे। दूधेश्वरनाथ मंदिर पर भी सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रहने के कारण घंटाघर के आस-पास डायवर्जन रहेगा।
रविवार रात 10 बजे से डायवर्जन लागू
श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं। इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने श्रावण माह के तृतीय सोमवार के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। रविवार रात 10 बजे से सोमवार आधी रात तक डायवर्जन लागू रहेगा।
वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक चौधरी मोड़ की ओर से हापुड़ तिराहा मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से जाएंगे। फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
विजयनगर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन गौशाला फाटक, चौकी बैरियर से आगे दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर बंद रहेगा।
सोमवार को यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- चौधरी मोड़ की ओर से जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को रामलीला मैदान में खड़ा करेंगे।
- विजयनगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को मिलिट्री ग्राउंड में खड़ा करेंगे
- हापुड़ चुंगी व पुराना बस अड्डा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को नवयुग मार्केट में खड़ा कर पैदल मंदिर तक आएंगे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।