Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में हाईटेंशन तार टूटने से एक बड़ा हादसा, युवक की मौत से मचा कोहराम

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कनावनी पुश्ता रोड पर हाईटेंशन तार टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। तार से बचने की कोशिश में एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना से गुस्साए लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    हाइटेंशन लाइन टूटने से बचकर भागे युवक की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुश्ता रोड पर गुरुवार को हाइटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। इससे बचने के लिए सड़क किनारे जा रहा युवक भाग कर सड़क पर आया तो पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस को पता चला है कि वह क्षेत्र में ही मजदूरी करता था। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ जमकर हंगामा किया और कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

    पुलिस का कहना है कि एक युवक कनावनी क्षेत्र में मजदूरी करता था। वह मूलरूप से बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को वह खाना खाने के लिए जा रहा था। इस दौरान सड़क से गुजर रही हाइटेंशन लाइन टूटकर अचानक गिरी। उससे बचने के लिए युवक भाग कर सड़क पर आया और ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया।

    स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लगाया।

    लोगों का कहना है कि विद्युत निगम की लापरवाही के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। पूर्व में चार हादसों में लोग जान गवां चुके हैं। बावजूद इसके निगम द्वारा नई लाइन नहीं लगाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठीं पूर्व अध्यक्ष, लगाया ये गंभीर आरोप

    एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वह किस जगह मजदूरी करता था, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner