Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे और पोते की लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंची बुजुर्ग की मौत, धक्का लगने से लगी सिर में चोट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:17 PM (IST)

    मुरादनगर के उखलारसी गांव में शराब पीने के विवाद में पोते ने अपनी 88 वर्षीय दादी को धक्का दे दिया जिससे उनकी मौत हो गई। वृद्धा पिता-पुत्र के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पोते की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    बेटे और पोते की लड़ाई में बीच-बचाव करने के दौरान धक्का लगने से वृद्धा की मौत।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव में शराब पीने को लेकर पिता पुत्र के बीच हो रही लड़ाई में बीचबचाव करने गई 88 वर्षीय वृद्धा को पोते ने धक्का देकर गिरा दिया। धक्का लगने से गिरी वृद्धा के सिर में गंभीर चोट आई। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्धा के बेटे ने आरोपित पोते पर हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    उखलारसी गांव में बिजेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। बिजेंद्र के अनुसार, उनका बेटा धमेंद्र शराब पीने का आदी है। आए दिन नशे की हालत में परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करता है। रविवार रात को साढ़े 11 बजे आरोपित शराब पीकर घर आया।

    जब उसके पिता ने शराब पीने को लेकर उसे बुरा भला कहा तो आरोपित उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। इस बात को लेकर पिता पुत्र के बीच हाथापाई होने लगी। दोनों को लड़ते देखकर उनकी 88 वर्षीय शर्वती देवी ने बीचबचाव का प्रयास किया।

    इस दौरान वृद्धा के पोते ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जमीन पर गिरने से वृद्धा के सिर में गंभीर चोट लग गई और वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में वृद्धा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार तड़के चार बजे अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। घटना के बाद ही आरोपित पौता फरार हो गया। मृतका के बेटे ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि घरेलू झगड़े में चोट लगने से वृद्धा की मौत होने की जानकारी मिली। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।