Ghaziabad Studio Fire: यूट्यूबर के स्टूडियो में लगी भीषण आग, मां-बेटे की ऐसे बची जान
गाजियाबाद के पंचवटी कॉलोनी में एक यूट्यूबर शशांक के स्टूडियो में आग लगने से हड़कंप मच गया। शशांक और उनकी मां फ्लैट में फंस गए थे। शशांक ने पहले अपनी मां को बालकनी से सुरक्षित निकाला और फिर पड़ोसी के फ्लैट में कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में जीटी रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में एक यूट्यूबर के स्टूडियो में आग लग गई। हादसे में यूट्यूबर शशांक और उनकी मां फंस गए।
शशांक शुक्ला के मुताबिक, उन्होंने पहले बालकनी में जाकर मदद की गुहार लगाई। इसी बीच पहले अपनी मां को सुरक्षित बाहर निकाला फिर अपने फ्लैट की बालकनी से पड़ोसी फ्लैट की बालकनी पर पहुंचकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव का कहना है कि दोपहर करीब एक बजे हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर एक कमरे में बने स्टूडियो में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।