Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad Studio Fire: यूट्यूबर के स्टूडियो में लगी भीषण आग, मां-बेटे की ऐसे बची जान

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:19 PM (IST)

    गाजियाबाद के पंचवटी कॉलोनी में एक यूट्यूबर शशांक के स्टूडियो में आग लगने से हड़कंप मच गया। शशांक और उनकी मां फ्लैट में फंस गए थे। शशांक ने पहले अपनी मां को बालकनी से सुरक्षित निकाला और फिर पड़ोसी के फ्लैट में कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में यूट्यूबर के स्टूडियो में आग लग गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में जीटी रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी में एक यूट्यूबर के स्टूडियो में आग लग गई। हादसे में यूट्यूबर शशांक और उनकी मां फंस गए।

    शशांक शुक्ला के मुताबिक, उन्होंने पहले बालकनी में जाकर मदद की गुहार लगाई। इसी बीच पहले अपनी मां को सुरक्षित बाहर निकाला फिर अपने फ्लैट की बालकनी से पड़ोसी फ्लैट की बालकनी पर पहुंचकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव का कहना है कि दोपहर करीब एक बजे हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर एक कमरे में बने स्टूडियो में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है।