परिषदीय बच्चों को मिलेगा नैतिक शिक्षा का ज्ञान
परिषदीय विद्यालय के बच्चों में मानवीय मूल्यों और संस्कृति संचेतना बढ़ाने के लिए अब भारतीय संस्कृति ज्ञान की परीक्षा कराई जाएगी।
जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : परिषदीय विद्यालय के बच्चों में मानवीय मूल्यों और संस्कृति संचेतना बढ़ाने के लिए अब भारतीय संस्कृति ज्ञान की परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा पांच से कक्षा आठ तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा के तहत भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सभी विद्यालयों में गायत्री प्रज्ञा पीठ हरिद्वार की ओर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराई जाती है। अब तक इसमें निजी स्कूलों के बच्चे ही शामिल होते रहे हैं। इसमें उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को पुरस्कार देने के साथ ही पीठ की ओर से भविष्य की पढ़ाई में जरूरी सहायता दी जाती है। इस वर्ष यूपी के सभी परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में देश की संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।
एआरपी सैदपुर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि अभी स्कूलों में ग्रीष्पमकालीन अवकाश चल रहा है। 16 जून को स्कूल खुलने पर आनलाइन आवेदन करने वाले इच्छुक बच्चों के नाम चयनित कर भेजे जाएंगे जो 15 अक्टूबर को होने वाले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।