Siyaram Upadhyay Death: तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया शव का पोस्टमार्टम, हुई वीडियोग्राफी
गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले में डीआईजी वाराणसी वैभव कृष्णा ने डीएम और एसपी से जानकारी ली। उन्होंने थाने में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कहा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराने के आदेश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वाराणसी वैभव कृष्णा ने नोनहरा थाना क्षेत्र में मृतक सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू की मौत से संबंधित प्रकरण की डीएम अविनाश कुमार और एसपी से विस्तार से जानकारी ली। साथ ही नोनहरा थाना में दो अधिकारियों से घटना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।
डीआईजी ने सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जिलाधिकारी गाजीपुर को दिया। जांच में शामिल किया गया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया वीडियो ग्राफी की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या विवाद से बचा जा सके।
साथ ही, थाने के 11 पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की गई ताकि मृतक की मृत्यु की परिस्थितियों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का प्राथमिक दायित्व है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीआइजी ने इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने को दिए सख्त निर्देश
वाराणसी के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा कि पुलिस को इस तरह के प्रकरण में समझदारी से काम लेना चाहिए था। अगर कोई शिकायत मिली तो तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
कहा कि जांच में जो भी दोषी मिलेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ।उन्होंने बताया कि तीन डाक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम करेगा और उसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई है। अब तक थाने के 11 पुलिसकर्मियाें पर कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।