Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: गाजीपुर में भूमि विवाद में गला दबाकर अधेड़ की हत्या; पूर्व प्रधान, भाई व भतीजा गिरफ्तार

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:32 PM (IST)

    गाजीपुर के मनियां गांव में भूमि विवाद के चलते पूर्व प्रधान और उनके परिवार ने 55 वर्षीय मकसूद खां की गला दबाकर हत्या कर दी जिससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पूर्व प्रधान उसके भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। जमीनी विवाद वर्ष 2005 से न्यायालय में विचाराधीन है। तनाव को देखते हुए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

    Hero Image
    UP Crime News: गाजीपुर में भूमि विवाद में गला दबाकर अधेड़ की हत्या; पूर्व प्रधान, भाई व भतीजा गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। गहमर कोतवाली के मनियां गांव भूमि विवाद में मनिया गांव के पूर्व प्रधान व उनके परिवार के लोगों ने 55 वर्षीय मकसूद खां की गला दबाकर हत्या कर दी। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। 

    मामले की गंभीरता को देखते हुए सेवराई एसडीएम, जमानियां सीओ सहित सर्किल के छह थानों की फोर्स पहुंच गई। पीड़ित परिवार से आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही सभी शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने पूर्व प्रधान, उसके भाई व भतीजे को गिरफ्तार कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के भाई मतलूब खां के अनुसार मनिया गांव में शुक्रवार की दोपहर गांव के पूर्व प्रधान कृष्णा मौर्य अपने पूरे परिवार के साथ विवादित भूमि में खंभा गाड़कर कब्जा कर रहे थे। 

    इस पर उनके पड़ोसी मकसूद खां जमीन का मामला न्यायालय में होने की बात कह कर मना करने लगे। इससे कृष्णा मौर्या आक्रोशित हो गए। गाली-गलौज के बाद देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। 

    श्रीकृष्ण मौर्य, उनके भाई, बेटे सहित भाई की पत्नी ने अकेले देख कर मकसूद खां को पकड़ लिया और लाठी डंडे से पहले मारना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर उसका भाई मतलूब पहुंचे तो देखा कि श्रीकृष्ण मौर्य, उनके भाई मारकंडेय कुशवाहा उसके भाई मकसूद खां का गला दबाए हुए है। 

    जब तक वह मौके पर पहुंचता, उसके भाई मकसूद खां की मौत हो चुकी थी। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इससे गांव में तनावपूर्ण माहौल हो गया और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

    मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार सिंह, एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी जमानियां रामकृष्ण के साथ ही गहमर, दिलदारनगर, रेवतीपुर सहित जमानिया सर्किल के सभी छह थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण ने बताया कि जमीनी विवाद में मनियां गांव में मकसूद खां की हत्या की गई है। मतलूब की तहरीर पर तीन के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने पूर्व प्रधान कृष्णा मौर्या, उसके भाई मारकंडेय कुशवाहा व भतीजे दीपू मौर्या को गिरफ्तार कर ली है। थाने में उनसे पूछताछ चल रही है।

    पुलिस छावनी में तब्दील हो गया मनिया गांव

    मनिया गांव में मुस्लिम बाहुल्य है। यहां 80 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं। शनिवार को बकरीद का पर्व है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। देखते ही देखते पुरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। शांति व्यवस्था को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे।

    वर्ष 2005 न्यायालय में विचाराधीन है मामला

    उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार ने बताया कि मनिया में दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद था। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। 

    विवादित प्रॉपर्टी को लेकर सिविल न्यायालय में वाद विचाराधीन है और उस पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी पारित है। तहसील स्तर पर कोई कार्रवाई लंबित या प्रचलित नहीं थी। 

    मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा कराया जाएगा, जिससे कि मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो सके। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।