Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में "हथौड़ा" गांव वाले "सूर्यकुमार यादव" बने एशिया कप के कप्तान, गांव में शुरू हुआ जश्न

    गाजीपुर में सूर्यकुमार यादव को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव में जश्न मनाया गया। दादा विक्रमा यादव ने टीम को शुभकामनाएं दीं वहीं चाचा राजकपूर ने खुशी में पूजा-पाठ का आयोजन किया। समर्थकों ने भी मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

    By Vindeshwari Singh Edited By: Abhishek sharma Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:18 PM (IST)
    Hero Image
    एशिया कप में कप्तान बने सूर्या, हथौड़ा गांव में जश्न का माहौल।

    जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर)। एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव हथौड़ा में हर्षोल्लास का माहौल बन गया। घर-परिवार से लेकर समर्थकों तक में खुशी की लहर दौड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, जान छुड़ाने के ल‍िए मंदिर में दोनों की करा दी शादी, देखें वीड‍ियो...

    टीवी पर यह सूचना मिलते ही दादा विक्रमा यादव ने दोनों हाथ उठाकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। पैरामिलिट्री फोर्स में जवान रह चुके विक्रमा यादव ने कहा कि पिछले साल टी-20 विश्वकप फाइनल में सूर्या ने सीमारेखा पर शानदार कैच लेकर पूरे भारत को झूमने पर मजबूर कर दिया था। अब एशिया कप में भी उनसे ऐसे ही कारनामे की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें इंस्‍टाग्राम पर युवती को द‍िया 5000 रुपये का आपत्‍त‍िजनक प्रस्‍ताव, वाराणसी पुल‍िस पड़ गई पीछे

    चाचा राजकपूर ने बताया कि सूर्या को कप्तानी मिलने की खुशी में पूरे परिवार ने पूजा-पाठ और हवन का आयोजन रखा है। उनका कहना है कि कप्तानी का दबाव बल्लेबाजी पर असर नहीं डालेगा, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी सूर्या के करीबी दोस्त हैं और उनके साथ बेहतर तालमेल है।

    यह भी पढ़ें काशी विश्वनाथ धाम के स्‍वर्ण शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, मनोकामना पूर्त‍ि का लोग मान रहे प्रतीक

    आईपीएल के बाद फिटनेस हासिल कर सूर्या ने बल्लेबाजी के साथ रनिंग और कैचिंग पर खूब मेहनत की है। समर्थकों का कहना है कि एशिया कप में उनकी बल्लेबाजी का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। गांव में बड़े दादा राममूरत यादव ने सूर्या समर्थकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अमरनाथ, अतुल, मनीष कुमार, आलोक और सूर्यांश मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें मऊ में किशोरी के साथ तीन नाबाल‍िगों ने क‍िया सामूह‍िक दुष्कर्म, तीनों पुल‍िस हिरासत में