Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:10 PM (IST)
Ghazipur News | गाजीपुर के अवंती गांव में बीईओ अशोक कुमार गौतम ने एक ही परिसर में चल रहे तीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऋषिकेश आदर्श इंटर कॉलेज मां शारदा शिक्षा मंदिर और मां शारदा जूनियर हाईस्कूल एक ही जगह पर चल रहे हैं जिनमें छात्रों की उपस्थिति भी कम पाई गई।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। अवंती गांव में बीईओ अशोक कुमार गौतम ने एक ही परिसर में संचालित तीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए संचालक को नोटिस जारी किया है। नोटिस में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीईओ ने स्पष्ट किया कि अगर नियत अवधि में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो तीनों विद्यालयों की मान्यता रद कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीईओ अशोक कुमार गौतम अपने अन्य मातहतों के साथ अवंती गांव स्थित ऋषिकेश आदर्श इंटर कालेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे।
मौके पर अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि एक ही परिसर में तीन विद्यालय संचालित हैं। ऋषिकेश आदर्श इंटरकालेज, मां शारदा शिक्षा मंदिर और मां शारदा जूनियर हाईस्कूल। अभिलेखों के अनुसार इनमें क्रमशः 796, 43 और 85 छात्र नामांकित हैं, लेकिन मौके पर एक भी छात्र उपस्थित नहीं थे।
बीईओ ने कहा कि संचालक द्वारा 2025-26 सत्र में यू-डायस पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज की गई है। यह शिक्षा अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार तीनों विद्यालयों का यू-डायस कोड बंद कर मान्यता रद की जाएगी। जांच की पूरी रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को भेज दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।