गाजीपुर में बांके से गला काटकर भतीजी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद पर भी किया गंभीर प्रहार, देखें वीडियो...
गाजीपुर के दुल्लहपुर में एक कमरे में चाचा-भतीजी संदिग्ध परिस्थितियों में लहूलुहान पाए गए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों के सिर कटे हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी। दुर्विजय चौहान की बेटी मधु और उनके भाई की पत्नी ने उन्हें इस हालत में पाया।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। दुल्लहपुर के देवरीबारी नवपुरा गांव में चचेरे चाचा ने बांका से अपने भतीजी का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद अपने पर प्रहार किया। जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अभी यह नहीं बता पा रही है कि चचेरे चाचा ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
देखें वीडियो :
#Ghazipur में रिश्ते में चाचा ने पहले भतीजी को बांका से मार डाला फिर उसी से खुद पर भी वार कर लिया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र प्रसाद ने मीडिया को जानकारी दी है। pic.twitter.com/Z4IeaTmSe6
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 29, 2025
यह भी पढ़ें : काशी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विकास कार्यों की समीक्षा और राहत कार्यों का लेंगे जायजा
देवरीबारी नवपुरा दुर्विजय चौहान के यहां रहकर उनकी मौसी का लड़ा मऊ के दोहरीघाट निवासी 24 वर्षीय सुनील चौहान बीटीसी करता था। वहीं दुर्विजय की 22 वर्षीय बेटी मधु चौहान बीटीसी पूरा कर ली और घर पर ही रहती थी। शुक्रवार को दुर्विजय अपनी पत्नी का आपरेशन कराने मऊ गए थे।
घर में उनकी मां और छोटे भाई की पत्नी थी। घटना के समय छोटे भाई की पत्नी खेत में घास काटने चली गई थी। इसी बीच सुनील चौहान ने बांके से मधु के गले पर कई वार कर दिया, इससे वह लहूलुहान होकर चारपाई पर गिर गई। इसके बाद सुनील ने स्वयं के गले पर प्रहार किया और अचेत हो गया।
यह भी पढ़ें : सोते समय धारदार हथियार से हमला, एंबुलेंस को किया फोन लेकिन नहीं पहुंच सकी, तोड़ दिया दम
घर में दादी कुछ समझ नहीं पाई। दुर्विजय के छोटे भाई पत्नी जब घर आई तो देखा कि मधु चारपाई पर और सुनील जमीन पर लहूलुहान पड़े हुए हैं। दोनों का गला कटा हुआ है। इस पर शोर मचाना शुरू कर दी। पुलिस भी आनन-फानन पहुंच गई और दोनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल भिजवाया।
जहां चिकित्सकों ने मधु को मृत घोषित कर दिया, वहीं सुनील की गंभीर हालत देख उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस जब कमरे पर पहुंची थी तो मौके से उसे एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जो सुनील द्वारा लिखा गया था।
पत्र में लिखा था कि मैं यह जो कर रहा हूं इसके लिए ना तो यहां के लोग जिम्मेदार हैं और हमारे परिवार के लोग। यह मैं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। उसने कुछ मधु के बारे में भी लिखा है, जिससे पुलिस अभी बताने से इंकार कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि अब तक जांच में यह सामने आया है कि सुनील ने पहले मधु के प्रहार किया है और उसके बाद अपने ऊपर। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।