किसान पाठशाला में प्रधानमंत्री ने योजनाओं का पढ़ाया पाठ
किसानों को सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को किसान पाठशाला का आयोजन जिले के सभी पंचायत भवन में सीएससी के सहयोग से क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : किसानों को सरकार की ओर से मिल रही योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को किसान पाठशाला का आयोजन जिले के सभी पंचायत भवन में सीएससी के सहयोग से किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण ग्राम प्रधानों ने लोगों को दिखाया। प्रधानमंत्री ने लोगों को बताया कि सरकार की ओर से किसानों के लिए कितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में किसान इसका लाभ नहीं ले पा रहा है।
जिले में पंचायत राज विभाग के द्वारा जिले के सभी पंचायत भवन में कामन सर्विस सेंटर के सहयोग से किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सीएससी पर उपलब्ध विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, और साथ में ग्राम स्तरीय उद्यमी के द्वारा किसान सभा में विभिन योजनाओं में पंजीकरण किया गया। इसमें प्रधानमंत्री सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड में पंजीकरण किया गया। इन योजनाओं का लाभ कोई भी अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पा ले सकता है।
कामन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक तौसीफ ने बताया कि 25 अप्रैल से एक मई तक जिले के विभिन्न गांवों में किसानों को जागरूक करने हेतु किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है इसमें कृषि संबंधी विभिन्न योजना जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुधन एवं अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में 27 अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के द्वारा किसानों वार्ता किया जाएगा। इसका सजीव प्रसारण जिले के सभी सभी ब्लाक पर कामन सर्विस सेंटर के सहयोग से किया जाएगा।
जिले के विभिन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के सहयोग से भी विभिन स्थान में प्रसारण किया जाएगा। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सदर ब्लाक के बीकापुर में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के समय विकास कर्मी और सरकारी योजनाओं के विषयों पर चर्चा की गई। इसमें ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह यादव, सहायक पंचायत नीलू यादव, ग्राम सचिव शशि भूषण राय, रोजगार सेवक राकेश यादव, सूरज यादव आदि शामिल रहे। गांवों में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर लोग हुए लाभांवित
खानपुर : राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर सभी ग्राम सभाओं में बड़े जोर-शोर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। हथौड़ा और इशोपुर में एडीओ पंचायत सैदपुर राकेश दीक्षित ने कहा कि भारत के गांवों को मजबूत तथा सशक्त बनाने के लिए भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज्य का नींव रखी। इसके अंतर्गत ग्राम की पंचायत को सभी अधिकार प्राप्त होने लगे। देश में प्राचीन काल से ही पंचायती राजव्यवस्था का अस्तित्व रहा है पंचायत सचिव, लेखपाल और ग्राम प्रधानों ने अपने गांव के जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं में लाभांवित करने के लिए सूचीबद्ध किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।