Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तट पर रहने वालों को मिलेगा CM आवास', बाढ़ पीड़ितों से योगी के मंत्री बोले- पुत्रों के यहां आई हैं गंगा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर राहत कार्यों की जानकारी दी और कटान रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने निषाद समुदाय को आवास देने और बच्चों के लिए शिक्षा शिविर लगाने की बात कही। खानपुर में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन विस्तार पर जोर दिया और विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। मंत्री ने लोगों की समस्याओं को जल्द दूर करने का वादा किया।

    Hero Image
    गंगा किनारे रहने वालों को मिलेगा सीएम आवास : संजय निषाद।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय सभागार में गुरुवार देर शाम कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि गंगा पुत्रों के यहां गंगा आएगी तो इसमें हैरत की बात नहीं।

    इस दौरान उन्होंने राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्थाओं का ब्योरा देते हुए बताया कि अब तक 29 हजार लंच पैकेट और 10 हजार प्रभावितों को राहत सामग्री दी जा चुकी है। जो लोग अब तक वंचित रह गए हैं उन्हें भी जल्द सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने कहा कि गंगा किनारे हो रहे कटान को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं। निषाद समुदाय के जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर मिलेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम भी 500 साल तक टेंट में रहे और अब भव्य मंदिर बन चुका है।

    इसी तरह सरकार हर परिवार को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा किनारे रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा कैंप लगाया जाए और जल पर आधारित रोजगार सृजन के लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया जाए।

    कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी दलाल या नेता को पकड़ने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सरकार सेवा और आत्मनिर्भरता पर काम कर रही है। एसडीएम संजय यादव, तहसीलदार सुनील सिंह, नायब तहसीलदार रामेश्वर तिवारी, बीडीओ जमालुद्दीन, प्रधान ऋषिकेश राय, दीनबंधु राय और संतोष चौधरी आदि रहे।

    हताश विपक्षियों की नकारात्मक राजनीति पर किया पलटवार

    खानपुर : गंगा-गोमती नदियों के बाढ़ से प्रभावित पटना, सादीभादी, सिधौना और खरौना के लोगों से मिलकर हाल चाल लेने निकले मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने गुरुवार की रात औड़िहार और सिधौना बाजार में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

    कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल हताश और निराश हैं, इसलिए मोदी और योगी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। उनका राजनीतिक जीवन सुचिता और सादगी से भरा है, ऐसे आरोप जनता को स्वीकार्य नहीं हैं।

    सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष रविंदर कश्यप ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसमस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का अभियान चलाने का निर्देश मिला।

    खरौना के लक्ष्मण निषाद ने निषाद बस्ती में सड़क, नाली, बिजली और पेयजल जैसी समस्याओं का मुद्दा उठाया, जिसे मंत्री संजय निषाद ने जल्द ही योजना बनाकर दूर करने का वादा किया। रमेश निषाद, राहुल, आनंद मांझी, आकाश और राजन निषाद आदि रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner