UP Roadways Recruitment: रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती के लिए लगेगा छह दिन का कैंप
गाजीपुर में रोडवेज विभाग संविदा चालकों की भर्ती के लिए 11 सितंबर से तहसीलों में शिविर लगाएगा। आठवीं पास और दो साल का अनुभव रखने वाले 23 वर्ष छह माह से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चालकों को 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेंगे और प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोडवेज विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाया जा रहा है। कैंप अलग-अलग तहसीलों में 11 सितंबर से आयोजित हो रहा है। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थियों को मौके पर ही आवेदन करने और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने का अवसर मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में चालकों की कमी को दूर करने के लिए संविदा पर चालक भर्ती की जा रही है। इसके लिए जनपद के जमानिया, सादात, मुहम्मदाबाद, बारा, गहमर, कासिमाबाद, सैदुपुर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। 11, 12,13, 14, 15 व 16 सितंबर को कैंप का आयोजन किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके पांडेय ने बताया कि युवाओं के लिए यह बेहतर योजना है, इस योजना का लाभ लेकर युवा रोडवेज में रोजगार पा सकते है। यह इसके लिए कैंप का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ इस शिविर में प्रतिभाग कर सकता है।
यह होगी योग्यता
आवेदक कम से कम कक्षा आठ पास होना चाहिए। उसके पास दो वर्ष का भारी वाहन चालने का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 5.3 फीट होनी चाहिए। उसकी न्युनतम उम्र 23 वर्ष छह माह व अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के पास छह माह पुराना जाति प्रमाण पत्र व आधार पहचान पत्र होना चाहिए।
चालक को यह मिलेगी सुविधा
संविदा चालक को पारिश्रमिक के रूप में 2.06 रुपये प्रति किमी मिलेगा। माह में 24 दिन कार्य करने तथा पांच हजार किलो मीटर बस का संचालन करने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। एक वर्ष में 14 सीएल की सुविधा दी जाएगी। एक वर्ष की सेवा में दो फ्री पास दिया जाएगा। रात्रि में दूसरी जगह नाईट हाल्ट करने पर प्रति नाइट बी श्रेणी के शहर में 61 रुपये व ए श्रेणी में 68 रुपये दिया जाएगा। दो ड्यूटी यूनिफार्म के साथ सिलाई का भुगतान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।