Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में विद्यालय के जर्जर भवन और परिसर में लगा ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका

    गाजीपुर ज‍िले में विद्यालय में जर्जर भवन परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से बनी रहती है। किसी हादसे की आशंका में अध‍िकारी हैं। काफी प्रयासों के बाद भी व‍िद्यालय में सुरक्षा के उपायों को नहीं अपनाया जा सका है। कंपोजिट विद्यालय में जर्जर पड़ा विद्यालय का भवन कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।

    By Brij Narain Pathak Edited By: Abhishek sharma Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    विद्यालय के जर्जर भवन और परिसर में लगा ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका

    भांवरकोल (गाजीपुर)। प्राथमिक विद्यालय देवरिया के परिसर में शौचालय के पास लगा बिजली का ट्रांसफार्मर और कंपोजिट विद्यालय में जर्जर पड़ा विद्यालय का भवन कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।

    प्राथमिक विद्यालय देवरिया की प्रधानाध्यापिका ममता त्रिपाठी ने बताया की विद्यालय में कल 64 छात्रों का पंजीकरण है। विद्यालय परिसर में ही शौचालय के समीप बिजली का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है जिससे शौचालय या मूत्रालय जाने वाले बच्चों सहित किसी के साथ भी कोई हादसा हो सकता है ।श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि ट्रांसफार्मर से कभी-कभी चिंगारी भी निकलती रहती है एक दिन तो ट्रांसफार्मर में जोर से आवाज हुई सभी लोग बाहर आ गए उस दिन से ज्यादा भय लग रहा है । इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से ट्रांसफार्मर और बिजली का तार हटाने का निवेदन कर चुकी हैं लेकिन इसका कोई अब तक परिणाम दिखाई नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- देवरिया ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम मरगुपुर निवासी जितेंद्र राम ने बताया कि उनके दो पाल्य राजगोंड़ और रोशनी प्राथमिक विद्यालय देवरिया में पढ़ते हैं शौचालय के पास लगे ट्रांसफार्मर से डर बनी रहती है। - जितेन्द्र राम, मरगूपुर

    2- कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी में लगभग दो दशक पूर्व तत्कालीन प्राथमिक विद्यालय के लिए बनाया गया भवन काफी जर्जर हो चुका है जो परिसर में होने के कारण कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। इस कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी के प्रधानाध्यापक विंध्याचल पांडेय ने बताया कि विद्यालय में कुल 208 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। वर्ष 2004 के आसपास तत्कालीन प्राइमरी स्कूल के लिए बनाया गया भवन काफी जर्जर हो गया है और यह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। मन में विभाग को भी सूचना दी जाती है लेकिन जर्जर भवन वैसे ही पड़ा हुआ है।

    रेवसड़ा निवासी रामलाल वर्मा ने बताया कि उनके परिवार के दो बच्चे सत्यम वर्मा और शिवम वर्मा कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ी में कक्षा 4व 3 पढ़ते हैं। जर्जर भवन दीवारों में दरार पड़ चुका है और वह कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। - रामलाल वर्मा, रेवसड़ा

    बोले अध‍िकारी

    - पहले चक्र में 350 जर्जर स्कूल भवन गिराए जा चुके हैं, जिसमें से सौ से अधिक का नव निर्माण भी हो चुका है। अब फिर से दूसरे चक्र में सभी बीइओ से जर्जर स्कूल भवनों की सूची मांगी गई है। सूची जाने के बाद एक्सपर्ट से उसका आकलन कराने के बाद गिराये जाएंगे। इसके बाद फिर से नए भवन बनाएं जाएंगे। जो भवन 15 वर्ष से पहले जर्जर हो गए हैं, उनकी जांच करा कर निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई होगी। सदर ब्लाक के जैतपुरा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक महत्व का कुआं है, उस पर जल्द जाली लगवाई जाएगी।

    सदर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कटैला में पुराने भवन में अब कक्षाएं नहीं चलाई जाएगी। अतिरिक्त कक्ष में पढ़ाई होगी। मरदह ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कलानी में विवाद की वजह से चहारदीवारी रुकी है, जिसे जल्द बनवाई जाएगी। मरदह ब्लाक के गाई कंपोजिट विद्यालय में पूर्व माध्यमिक की छत कमजोर है, जिसे पिलर लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बरसात के समय में बच्चों को प्राथमिक स्कूल में बैठाकर पढ़ाई कराई जाती है। - हेमंत राव, बीएसए