Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का क‍िया हवाई सर्वेक्षण, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    Ghazipur latest news मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में जनता दर्शन के बाद गाजीपुर जिले में गंगा में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर बाढ़ के प्रभाव का अवलोकन किया और अधिकारियों को प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए निर्देशित किया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया और स्थिति का जायजा लिया।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शन‍िवार की सुबह वाराणसी में जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद गाज़ीपुर जिले में गंगा में बाढ़ का प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हो गए। इस दौरान उन्‍होंने ज‍िले के व‍िभ‍िन्‍न स्‍थानों पर गंगा में आई व्‍यापक बाढ़ के प्रभाव का अवलोकन क‍िया और इस बाबत अध‍िकार‍ियों से बातचीत कर व्‍यापक रूप से प्रभाव‍ितों की मदद के ल‍िए नि‍र्देश‍ित क‍िया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीड‍ियो

     

    बाढ़ की व‍िभीष‍िका का आकलन करने के ल‍िए सीएम हेलीकाप्‍टर से वाराणसी से गाजीपुर की ओर रवाना हुए तो गाजीपुर ज‍िला प्रशासन की टीम भी सक्र‍िय हो उठी। आनन फानन प्रशासन‍िक अध‍िकारी भी फील्‍ड की ओर रवाना हुए और सीएम के दौरे की न‍िगरानी में प्रशास‍न‍िक अध‍िकारी अलर्ट नजर आए। 

    यह भी पढ़ेंमुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने काशी में पहली बार क‍िया जनता दर्शन, जनता से सीधा संवाद

    सीएम कार्यालय से इस बाबत जानकारी साझा कर बताया गया है क‍ि सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बाढ़ की चुनौति‍यों से न‍िपटने के ल‍िए अध‍िकार‍ियों को आवश्‍यक द‍िशा न‍िर्देश जारी क‍िया गया है। गाजीपुर ज‍िले में तेतारपुर गांव के आसपास से गुजरता मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर देखा गया। जहां से भी हेलीकाप्‍टर गुजरा उस क्षेत्र में प्रशासन‍िक अध‍िकारी भी अलर्ट नजर आए। ज‍िले में मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं होने के बावजूद प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा रहा।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकाप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में रहे, शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में चोरों ने दुर्गा मंदिर को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नगदी पार, मगर हाथ जोड़ना नहीं भूले, देखें वीड‍ियो...

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और आपदा की इस घड़ी में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। सीएम योगी ने मवेशियों के चारे, पीने के पानी की शुद्धता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वैनम और एंटी रैबिज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्यों को और तेज़ करने तथा बाढ़ पीड़ितों को तुरंत सहायता पहुंचाने पर जोर दिया।

    यह भी पढ़ें पैनेसिया अस्‍पताल के डाक्टर के यहां मिला अवैध पानी-फूड सप्लीमेंट कारोबार, आयुष्मान फर्जीवाड़े में हो चुका है न‍िलंबन