Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Land Acquisition: भूमि अधिग्रहण की वजह से रुक गया निर्माण, यूपी में बनाया जा रहा है एक और फोर लेन हाईवे

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:12 PM (IST)

    गोंडा में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण भूमि अधिग्रहण पूरा न होने से रुका है। केंद्र सरकार ने 2019 में इसे मंजूरी दी थी जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा देना है। 3350 करोड़ की लागत से बनने वाला यह 275 किलोमीटर का मार्ग छह खंडों में बंटा है। गोंडा जिले में 75 किलोमीटर का हाईवे बनेगा जिसका निर्माण 15 सितंबर के बाद शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    भूमि अधिग्रहण में फंसा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण

    जागरण संवाददाता, परसपुर (गोंडा)। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी न होने के कारण शुरू नहीं हो सका है। गोंडा के पांच गांवों में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। विभागीय अधिकारी 15 सितंबर के बाद निर्माण शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2019 में दी थी, इसका नाम 227 नेशनल हाईवे है। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।

    3350 करोड़ रुपये की लागत से 275 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण कराया जाना है, जिसे छह खंडों में बांटा गया है। वर्ष 2021 में कार्यदायी संस्था ने सेटेलाइट व ड्रोन से सर्वे का काम शुरू किया। बस्ती, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी व गोंडा इस मार्ग का निर्माण होना है, जिसमें गोंडा जिले में 75 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जाएगा।

    जिले में घाघरा नदी पर पुल बनने के साथ ही बहुअन मदार मांझा, चरसडी, राजापुर, खैरा,अल्लीपुर खांडेराय, बखरिहा,बरौली, होकर परिक्रमा मार्ग निकाला जाएगा। जमीन पर पत्थर भी लगा दिया गया है लेकिन, परिक्रमा मार्ग का निर्माण शुरू नहीं हो रहा है।

    एनएचएआइ के सहायक अभियंता वेदप्रकाश ने कहा कि बस्ती, अंबेडकरनगर, अयोध्या व बाराबंकी में भूमि अधिग्रहणपूरा हो चुका है जबकि, गोंडा में बहुअन मदार मांझा, राजापुर, खैरा, अल्लीपुर खांडेराय व अमदही में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है।

    उन्होंने कहा कि इस मार्ग का निर्माण छह पैकेज में होना है। पैकेज एक व दो का कार्य बस्ती में, पैकेज तीन में आंबेडकरनगर, चार में अयोध्या, पांच में बाराबंकी व छठे पैकेज में गोंडा में कार्य होगा। परियोजना का निर्माण 15 सितंबर के बाद शुरू होने की उम्मीद है।