Gonda News: प्लाट बैनामा कराने के नाम पर इंजीनियर से डेढ़ लाख की ठगी
गोंडा में एक इंजीनियर से प्लाट बैनामा कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गोरखपुर के कृष्ण मोहन कुमार ने मनोज उपाध्याय पर पैसे लेकर जमीन न देने का आरोप लगाया है। वहीं रणधीर सिंह ने भी जमीन के लिए कुछ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संवाद सूत्र, गोंडा। प्लाट बैनामा कराने के नाम पर इंजीनियर से डेढ़ लाख रुपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
गोरखपुर के थाना बांसगांव के भिटहा पांडेय पुरवा निवासी इंजीनियर कृष्ण मोहन कुमार ने दी गई तहरीर में कहा कि गरीबीपुरवा निवासी मनोज उपाध्याय ने प्लाट बैनामा कराने के नाम पर पांच मई 2024 को डेढ़ लाख रुपये लिया था। उन्हें जमीन नहीं मिली अब रुपये वापस नहीं दे रहे हैं।
वहीं, बादशाह बाग निवासी रणधीर सिंह ने लालपुर चंद्रभान निवासी सतीश मिश्र, कृष्णकांत मिश्र, लक्ष्मी नरायन, प्रमोद कुमार व रमाशंकर के विरुद्ध जमीन के लिए धोखाधड़ी किए जाने की तहरीर दी है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दोनों मामले में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।