Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुबह-सुबह टहल रहे थे ग्रामीण, अनजान बोरा देखकर बुला ली पुलिस; खोलकर देखा गया तो सन्न हुआ दिमाग

    Updated: Sun, 06 Oct 2024 12:37 PM (IST)

    Gonda Murder Case गोंडा के मंडप-सेल्हरी मार्ग पर एक जूनियर हाईस्कूल के पीछे सड़क किनारे एक बोरे में युवती का शव मिला है। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की कई टीमें घटना के राजफाश में जुटी हुई हैं।

    Hero Image
    गोंडा : घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉयड के साथ जांच करती पुलिस ।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। मंडप-सेल्हरी मार्ग पर मंशापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर जूनियर हाईस्कूल के पीछे सड़क किनारे युवती का बोरे में भरा शव बरामद किया गया है। युवती का गला काटकर हत्या की गई है। फिलहाल, मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं। लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसओजी व सर्विंलास समेत पुलिस की पांच टीमें घटना के राजफाश के लिए लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है रविवार की सुबह गांव के लोग शौच के लिए जा रहे थे। मंडप-सेल्हरी मार्ग पर जूनियर हाईस्कूल के पीछे सड़क किनारे बोरा पड़ा देखा। बोरे से खून का रिसाव हो रहा था। शक होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस ने बोरे को खोलवाया तो उसमें युवती का शव भरा था। गले को धारदार हथियार से काटा गया था। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई है। शव के शिनाख्त के लिए कटरा बाजार के साथ कौड़िया, परसपुर, कर्नलगंज सहित अन्य थानों को फोटो भेजी गई है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

    रात की ही बताई जा रही घटना

    कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की सुबह बोरे में भरा शव मिला है। युवती का गला धारदार हथियार से काटा गया है। रात की घटना लग रही है। शव से खून का रिसाव हो रहा था। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

    पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया- मंशापुर गांव को जाने वाले मार्ग पर बोरे में भरा अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। एसओजी व सर्विलांस समेत पुलिस की पांच टीमे लगाई गई है। जल्द घटना के राजफाश का निर्देश दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के DGP प्रशांत कुमार का बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगाई एक माह की रोक

    इसे भी पढ़ें: आखिर कहां बनी थी उम्र घटाने वाली मशीन? 40 लाख का आया था खर्च, कानपुर में करोड़ों की ठगी के बाद फूटा भांडा