यूपी के इस जिले में 10 हजार नौनिहालों की जान खतरे में, 180 से ज्यादा स्कूल संचालकों को मिली नोटिस
गोंडा में दस हजार बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल संचालकों द्वारा वाहनों का संचालन किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने 180 से अधिक स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने बिना फिटनेस के वाहन चलाकर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। एआरटीओ ने बताया कि कई वाहनों को तीसरी बार नोटिस दी गई है जिसके बाद उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोंडा। दस हजार छात्र-छात्राओं की जान जोखिम डाल कर घर व स्कूल पहुंचा रहे 180 से अधिक स्कूल संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन स्वामियों की सूची तैयार की है,जो बिना फिटनेस के ही वाहन संचालन करते हुए छात्र-छात्राओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
ऐसे में वाहन स्वामियों के घर परिवहन विभाग ने रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजी है, जिसमें पूछा गया है कि अब तक आपने वाहन का फिटनेस क्यों नहीं कराया है ? एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि बिना फिटनेस के बच्चों को स्कूल व घर पहुंचा रहे 180 स्कूली वाहनों को नोटिस दी है।
इनमें से करीब 20 वाहन ऐसे हैं,जो तीसरी बार नोटिस दी गई है। इन्होंने इसके बाद भी फिटनेस नहीं कराया तो इन्हें ब्लैक लिस्ट कर (काली सूची में डाल) दिया जाएगा। इसके बाद इन वाहनों का संचालन अवैध मानते हुए इन्हें पकड़कर सीज कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।