Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 10 हजार नौनिहालों की जान खतरे में, 180 से ज्यादा स्कूल संचालकों को मिली नोटिस

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    गोंडा में दस हजार बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल संचालकों द्वारा वाहनों का संचालन किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने 180 से अधिक स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने बिना फिटनेस के वाहन चलाकर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। एआरटीओ ने बताया कि कई वाहनों को तीसरी बार नोटिस दी गई है जिसके बाद उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा।

    Hero Image
    खतरे में डाल रहे थे दस हजार नौनिहालों की जान,180 को मिली नोटिस।

    जागरण संवाददाता, गोंडा। दस हजार छात्र-छात्राओं की जान जोखिम डाल कर घर व स्कूल पहुंचा रहे 180 से अधिक स्कूल संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन स्वामियों की सूची तैयार की है,जो बिना फिटनेस के ही वाहन संचालन करते हुए छात्र-छात्राओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वाहन स्वामियों के घर परिवहन विभाग ने रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजी है, जिसमें पूछा गया है कि अब तक आपने वाहन का फिटनेस क्यों नहीं कराया है ? एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि बिना फिटनेस के बच्चों को स्कूल व घर पहुंचा रहे 180 स्कूली वाहनों को नोटिस दी है।

    इनमें से करीब 20 वाहन ऐसे हैं,जो तीसरी बार नोटिस दी गई है। इन्होंने इसके बाद भी फिटनेस नहीं कराया तो इन्हें ब्लैक लिस्ट कर (काली सूची में डाल) दिया जाएगा। इसके बाद इन वाहनों का संचालन अवैध मानते हुए इन्हें पकड़कर सीज कर दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner