Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: लापता युवक का गांव के बाहर नहर में उतराता मिला शव, हत्या की आशंका

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:19 PM (IST)

    गोंडा के संदेशवा गांव के पास सरयू नहर में एक लापता युवक का शव मिला है। मृतक सुजीत तिवारी गुरुवार शाम से लापता थे। उनके शरीर पर चोट के निशान हैं जिससे परिवार हत्या की आशंका जता रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।

    Hero Image
    लापता युवक का गांव के बाहर नहर में उतराता मिला शव, हत्या की आशंका

    जागरण संवाददाता, पंडरीकृपाल (गोंडा)। देहात कोतवाली के संदेशवा गांव के बाहर सरयू नहर में गुरुवार से शाम से लापता युवक का शव उतराता मिला है। मृतक के आंख व चेहरे पर चोट के निशान हैं। मृतक के स्वजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि संदेशवा निवासी सुजीत तिवारी गुरुवार की सुबह ठोरहस गांव स्थित ननिहाल गए थे, जहां से शाम को घर आए। भोजन करने के बाद वह घर से खेत जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटे। सुजीत की मां गुड़िया ने बताया कि उनके मोबाइल पर काल किया लेकिन फोन स्विचआफ बता रहा था।

    रिश्तेदारों व मित्रों को फोन करके सुजीत के बारे में पूछा लेकिन, कोई भी जानकारी नहीं दे सका। सुबह गांव की महिलाए शौच के लिए खेत की तरफ गई थी, जहां नहर में शव उतरा रहा था। गांव में सूचना दी गई। शव को बाहर निकालने पर वह सुजीत था। मृतक के बाबा अवधेश तिवारी ने बताया कि उनके पौत्र की हत्या की गई है। उसके आंख पर गहरा चोट का निशान था।

    चेहरे पर भी चोट लगी थी। देखने में ऐसा लग रहा कि उसे मारकर नहर में फेंक दिया गया है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच की जा रही है।

    तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था मृतक

    मृतक सुजीत तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। छह माह पहले ही उनके पिता संतोष तिवारी की मौत हो चुकी है। मृतक सुजीत ही परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनका छोटा भाई गौतम तिवारी व बहन प्रियंका है।

    बुजुर्ग दादी-बाबा व विधवा मां है जिसके भरण पोषण की जिम्मेदारी मृतक सुजीत पर थी। वह बहन प्रियंका के लिए वर की तलाश कर रहा था। सुजीत का शव मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं होता था। सभी से बहुत अच्छी तरह से बात करता था।