Gonda News: एडवांस जमा किया पैसा, फिर भी नहीं मिली खाद तो निराश लौटे किसान
गोंडा जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था बिगड़ी हुई है। हलधरमऊ ब्लॉक की चार सहकारी समितियों में यूरिया का वितरण नहीं हुआ जबकि रुपईडीह समिति में किसानों को अग्रिम भुगतान के बाद भी खाद नहीं मिली। धानेपुर में गोदाम बंद होने से किसान परेशान थे। डीएम के अनुसार जिले में पर्याप्त यूरिया है दो दिनों में 4285 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है।
जागरण संवाददाता, गोंडा। जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था बेपटरी है। हलधरमऊ ब्लाक की चार साधन सहकारी समितियों में गुरुवार को भी यूरिया नहीं बंटी। वहीं, रुपईडीह समिति में एडवांस पैसा जमा करने के बाद किसानों को खाद नहीं मिली।
धानेपुर में भी गोदाम का ताला न खुलने से किसान परेशान हुए। डीएम ने जिले में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध होने का दावा किया है। दो दिनों में 4285 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है।
साधन सहकारी समिति रुपईडीह में गोदाम में ताला लटकता मिला। जेठपुरवा के दयाशंकर, फरेंदा शुक्ल के रामकृपाल, मनोहरजोत के क्रांति व पूरे पाठक के लालबाबू ने बताया कि यूरिया खाद के लिए बुधवार को गोदाम पर आधार, खतौनी व पैसा जमा कर दिया था।
यूरिया के लिए आज बुलाया गया था लेकिन, गोदाम बंद है। सचिव विश्राम यादव के मोबाइल फोन पर दो बार काल किया गया लेकिन, उन्होंने काल रिसीव नहीं किया। हलधरमऊ : गुरुवार को भी यूरिया खाद एक गोदाम छोड़कर और कहीं नहीं वितरित की गई।
दावों के बावजूद भी चार गोदामों पर ताला लटकाता मिला। साधन सहकारी समिति माधवपुर, सालपुर धौताल, कैथोला व पतिसा में खाद न होने के कारण गोदाम बंद रहा। सचिव राजकमल मिश्र ने बताया कि खाद की मांग की गई है। शुक्रवार को खाद आ जाएगी तो बांटी जाएगी।
वहीं, हडियागाड़ा में 300 बोरी यूरिया वितरण करने का दावा किया गया है। भैरमपुर समिति के सचिव केशवराम मिश्र ने बताया कि खाद गोदाम में रखी हुई है, शुक्रवार को बांटी जाएगी। सर्वांगपुर के सचिव परशुराम सिंह ने बताया कि 280 किसानों को यूरिया वितरित की गई है।
किसान रामशंकर शुक्ल, यादवलाल, सीताराम रामकुमार सिह का कहना है कि निजी दुकानदार 300-350 प्रति बोरी दे रहे हैं। यूरिया के साथ जबरन जिंक व अन्य रसायन भी दिए जाते हैं। एडीओ कृषि कमलजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सभी गोदाम व निजी दुकानों पर सामान्य रूप से खाद मिलेगी। जिस दुकानों पर ओवर रेटिंग की सूचना मिलेगी उनके खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।
साधन सहकारी समिति बल्लीपुर में भोर से ही किसानों की लंबी लाइन लग गई। सायं चार बजे तक 600 बोरी यूरिया का वितरण कर दिया गया। करीब सौ किसानों को बिना खाद लिए वापस लौटना पड़ा। सचिव जगप्रसाद व एडीओ राम सजीवन पांडेय ने कहा कि खाद की कमी नहीं है।
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि दो दिन में 4285 मीट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त हुई है। साधन सहकारी समितियों व सभी ब्लाकों के 539 निजी उर्वरक विक्रेताओं से वितरण कराया जा रहा है। यूरिया का अधिकतम खुदरा मूल्य 266.50 रुपये प्रति बोरी (45 किलोग्राम) निर्धारित है और यह मूल्य जनपद में सभी स्थानों पर लागू है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।