Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News: दूध फैक्ट्री के प्रभारी व रसोइया को पीटा, 28 पर मुकदमा; कट्टे से हवाई फायरिंग

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:13 AM (IST)

    गोंडा में दूध की चोरी पकड़े जाने पर 25 से अधिक लोगों ने फैक्ट्री प्रभारी और रसोइया की पिटाई की। आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायरिंग भी की। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तीन नामजद और 25 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। श्वेतधारा मिल्क प्रोडयूसर कंपनी में दूध की हेराफेरी की जा रही थी जिसकी शिकायत के बाद कार्रवाई हुई।

    Hero Image
    Gonda News: दूध फैक्ट्री के प्रभारी व रसोइया को पीटा

    जागरण संवाददाता, गाेंडा। दूध की चोरी और हेराफेरी पकड़े जाने के बाद रविवार की देर रात चार वाहनों पर सवार 25 से अधिक लोगों ने फैक्ट्री प्रभारी व रसोइया की पिटाई की। कट्टे से हवाई फायरिंग भी किया। 

    घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई इसके बाद पुलिस ने तीन नामजद व 25 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा किया है। ग्राम पिपरी में गज्जूपुरवा में श्वेतधारा मिल्क प्रोडयूसर कंपनी है। 

    फैक्ट्री के प्रभारी शिवांश सिंह ने दी गई तहरीर में कहा कि तीन बड़े वाहन जिनसे दूध फैक्ट्री तक मंगवाया जा रहा था। उसमें दूध की चोरी और हेराफेरी होने की सूचना पर वाहन को रास्ते में रोकर चेक किया गया। दूध की चोरी पकड़ी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों वाहन के चालकों ने तय करके रविवार की देर शाम को अलग अलग चार चारपहिया वाहनों से 25 से अधिक लोगों के साथ फैक्ट्री पहुंचे। क्षेत्रीय प्रबंधक, सुपरवाइजर के बारे में पूछा। जानकारी न देने पर मारना शुरू कर दिया। रसोइया बृजेश कुमार यादव को मारापीटा। 

    कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि बब्लू सिंह निवासी इस्माइलपुर उमरी बेगमगंज, अभिषेक सिंह निवासी ग्राम सोनौली उमरी बेगमगंज व श्रवण तिवारी निवासी बैजपुर परसपुर व 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।