Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: सीएम योगी के आशीर्वाद से खास बनेगा 1200 जरूरतमंद बेटियों का विवाह, धूमधाम से लेंगी सात फेरे

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 09:33 AM (IST)

    गोरखपुर में 1 दिसंबर को 1200 गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस भव्य समारोह में शामिल होकर जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। सरकार की तरफ से प्रत्येक विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। विवाह बंधन में बंधने जा रही युवतियों के बैंक खातों में 35 हजार रुपये अंतरित किए जाएंगे। उपहार में वधू-वर को कपड़े आभूषण और गृहस्थी का सामान दिया जाएगा।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह CM योगी लेंगे हिस्सा। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एक दिसंबर को 1200 ऐसी गरीब बेटियों की शादी बेहद खास बनने जा रही है, जिनके परिवार के लिए शादी के संसाधन जुटाना कठिन था। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की इन बेटियों की शादी सरकार करा रही है। इसके लिए एक दिसंबर को होने वाले भव्य समारोह में आशीर्वाद देने के लिए सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दिसंबर को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में करीब 1200 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा। इस आयोजन में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहेंगे।

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही युवती के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं। 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में है।

    इसे भी पढ़ें-मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाने का दिया ऑफर, ठग लिए साढ़े चार लाख रुपये

    उपहार में वधू के लिए कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर के लिए कुर्ता-पायजामा, पगड़ी व माला, मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर के लिए कुर्ता पायजामा आदि दिया जाता है। आभूषण में चांदी की पायल, बिछुआ दिया जाता है। गृहस्थी के समान में कुकर, जग या लोटा, थाली, गिलास, कटोरा व चम्मच, बाक्स व प्रसाधन सामग्री से भरी श्रृंगारदानी दी जाती है।

    जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आगामी एक दिसंबर को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अब तक प्राप्त 2663 आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसमें करीब 1200 पात्र आवेदकों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

    जरूरतमंद परिवारों की चिंता हुई दूर

    आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी चिंता बेटी के हाथ पीले करने की होती है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनकी यह चिंता दूर हो गई है। वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब तक समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन कर शादियां कराता है।

    इसे भी पढ़ें-जुबैर पर देश की संप्रभुता व एकता को खतरे में डालने का आरोप, तीन दिसंबर को होगी सुनवाई

    यह है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की उपलब्धि

    वित्तीय वर्ष
    संख्या
    2017-18 81
    2018-19 256
    2019-20 651
    2020-21 622
    2021-22 1416
    2022-23 1505
    2023-24 4078