Gorakhpur News: धुरियापार में अदाणी, श्रेयस और सेक्टर 27 में कोका कोला को मिली भूमि
गोरखपुर के दक्षिणांचल में औद्योगिक विकास को गति मिल रही है। अडानी ग्रुप को अंबुजा सीमेंट के लिए 50 एकड़ और केयान ग्रुप को 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। गीडा सेक्टर 27 में कोका-कोला को भी जमीन मिली है। इन उद्योगों से 5825 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 8500 लोगों को रोजगार मिलेगा। गीडा ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर विकसित हो रहा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप गोरखपुर के दक्षिणांचल में औद्योगिक विकास की नई गाथा लिखने की शुरुआत हो गई है। धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र में दो बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि आवंटित कर दी गई।
यहां अदाणी ग्रुप को अंबुजा सीमेंट की यूनिट के लिए 50 एकड़ और केयान ग्रुप को 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई। इसमें केयान ग्रुप के वेंचर श्रेयश डिस्टिलरी एंड एनर्जी लिमिटेड को 60 एकड़ जबकि मातृ कंपनी केयान डिस्टिलरी को 5 एकड़ जमीन शामिल है।
वहीं, गीडा सेक्टर 27 में कोका कोला को भूमि आवंटित की गई। इसके अलावा अन्य कई उद्योगों को भी भूखंड का आवंटन किया गया। यहां स्थापित होने वाले उद्योगों में 5825 करोड़ निवेश के साथ करीब 8500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।
औद्योगिक भूमि आवंटन के लिए पूर्व से जारी औपचारिकताओं के क्रम में मंगलवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक की देखरेख में साक्षात्कार व लाटरी के जरिये भूखंडों के आवंटन को अंतिम रूप दिया गया।
इसमें धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के सेक्टर एस-5 में जमीन का आवंटन प्राप्त प्रस्तावों के सापेक्ष साक्षात्कार के जरिये किया गया। इसमें अदाणी ग्रुप को अंबुजा सीमेंट की यूनिट लगाने के लिए तथा केयान ग्रुप व इसके सहयोगी श्रेयश डिस्टिलरी एंड एनर्जी लिमिटेड को डिस्टिलरी और पावर प्लांट के लिए दिए गए प्रस्ताव के अनुरूप भूमि आवंटित की गई।
कोका कोला के अमृत बाटलर्स को मिली 45 एकड़ भूमि
धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ ही गीडा के इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में कुल मिलाकर 184 एकड़ औद्योगिक भूमि का आवंटन हुआ है जिसमें कोका कोला के अमृत बाटलर्स को सेक्टर 27 में प्राप्त 45 एकड़ भूमि भी शामिल है।
गीडा में औद्योगिक भूखंड प्राप्त करने वालों में सीआर ग्लोबल पल्स लिमिटेड, फेयर मेडिक्स, फ्लेक्सी ग्रीन लिमिटेड, अशोका रबर रोल्स, एचजीएफ प्लाईवुड, अमर नमकीन और दीवान पैकेजिंग भी शामिल हैं। आज आवंटित कुल 184 एकड़ औद्योगिक भूमि के आवंटन से 5825 करोड़ रुपये का निवेश और 8500 रोजगार सृजन प्रस्तावित है।
रोड कनेक्टिविटी की वजह से निवेशकों की पसंद बना गोरखपुर
बीते आठ साल में योगी सरकार की निवेश मित्रवत नीतियों, प्रोत्साहन और लगातार सुदृढ़ हुई रोड कनेक्टिविटी से गोरखपुर निवेशकों को खासा पसंद आया है। इसे देखते हुए गीडा ने अपने पूर्व नियोजित औद्योगिक क्षेत्र में लगातार भूखंडों के आवंटन का सिलसिला जारी रखा। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर के दक्षिणांचल के धुरियापार में एक नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने की कार्ययोजना तैयार की।
ग्रेटर नोएडा की राह पर विकसित हो रहा है ग्रेटर गीडा
धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप, ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर पूर्वी उत्तर प्रदेश का ग्रेटर गीडा बन सकता है। इस संभावना के धरातल पर उतरने की शुरुआत जमीन आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ हो गई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस से शानदार रोड कनेक्टिविटी इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए गेम चेंजर साबित होगी। भविष्य में यह क्षेत्र रेल कनेक्टिविटी से भी आच्छादित हो जाएगा।
धुरियापार और गीडा में भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। धुरियापार में 15 अगस्त के बाद भूमि पूजन की संभावना है।
-अनुज मलिक, सीईओ, गीडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।