Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: समूह लोन घोटाले में शामिल एक और बैंककर्मी गिरफ्तार, बीमा धारकों को मृत दिखा करते थे धोखाधड़ी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:33 AM (IST)

    गोरखपुर के गोला बाजार स्थित इंडसइंड बैंक में समूह लोन घोटाले में एक और बैंक कर्मी की गिरफ्तारी हुई है। अब तक दस से अधिक आरोपी पकड़े जा चुके हैं। मास्टरमाइंड तत्कालीन शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार पर लोन व बीमा धारकों को मृत दिखाकर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप है। 28 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमें 8.85 लाख रुपये का गबन सामने आया।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोला बाजार स्थित इंडसइंड बैंक की शाखा में सामने आए समूह लोन घोटाले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में अभी तक 10 से अधिक आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं पुलिस का दावा है कि शेष की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। गिरफ्तार कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है।शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समूह लोन घोटाले का मास्टरमाइंड बैंक का तत्कालीन शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार बताया जा रहा है।आरोप है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोन व बीमा धारकों को मृत दिखाकर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। घटना के संबंध में 28 अक्टूबर 2023 को धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दी गई थी।

    अब तक की जांच में सामने आया कि 11 सेंटर के 19 सदस्य प्रभावित हुए और कुल 8.85 लाख रुपये का गबन किया गया। घोटाले में केवल बैंक कर्मचारी ही नहीं बल्कि कुछ लाभार्थी महिलाएं भी आरोपित हैं।

    इनमें रोजी, रेखा और शबनम खातून ने पति या परिजनों के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कर लोन माफ कराने की कोशिश की थी।पुलिस इनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।