Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhath Puja 2022: रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ते ही बदल जाएंगे प्रवेश और निकास के रास्ते, यहां जानें- पूरा प्लान

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 12:56 PM (IST)

    Chhath Puja 2022 ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने की योजना तैयार की गई है। ऐसे में अफसर वीडियो सर्विलांस के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठकर यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

    Hero Image
    Chhath Puja 2022: छठ पर्व पर घर जाने के लिए निकले रेल यात्री। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ते ही यात्रियों के प्रवेश और निकास के रास्ते बदल जाएंगे। यात्रियों की अचानक संख्या बढ़ने पर अलग-अलग रास्ता निर्धारित कर दिया जाएगा। ऐसे में ट्रेनों से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ बंट जाएगी और अफरातफरी की स्थिति नहीं बन पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो सर्विलांस के माध्यम से यात्रियों पर नजर रखेंगे अफसर

    रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी (अफसर) कंट्रोल रूम में बैठकर वीडियो सर्विलांस के माध्यम से यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे, जो आवश्यकता पड़ने पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित करते रहेंगे।

    तैयार किया गया भीड़ प्रबंधन प्लान

    रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्र के अनुसार छठ पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के साथ भीड़ प्रबंधन प्लान भी तैयार किया गया है, जो अचानक बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को व्यवस्थित करेगा। त्योहारों में प्लेटफार्मों और फुट ओवरब्रिज (उपरिगामी पुल) पर अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। यात्री नजदीक वाले फुट ओवरब्रिज से आवागमन करने लगते हैं। क्षमता से अधिक भीड़ होने पर दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

    हादसों को रोकने के लिए बदल दिए जाएंगे यात्रियों के रास्ते

    यात्रियों की सहूलियत और किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रेन से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों के रास्ते बदल दिए जाएंगे। इससे किसी एक स्थल पर भीड़ नहीं जुटेगी। यात्रियों की निगरानी और अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। वे कंट्रोल रूम में बैठकर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते रहेंगे। टिकट काउंटरों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। छठ बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर लाइन लगवाकर कोचों में बैठाया जाएगा। जनरल कोचों में सीट कब्जा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें, गोरखपुर में इस बार तकिया घाट व हनुमानगढ़ी घाट पर नहीं होगा छठ पूजन, ये है बड़ी वजह