गोरखपुर में सीएम योगी ने कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर, बोले-दिव्यांगजन में छिपी होती है प्रतिभा, उसे निखारने की जरूरत
सीएम योगी ने कहा कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा छिपी होती है जिसे निखारने की जरूरत है। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज का समर्थन मिलने से वे उपयोगी बन सकते हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की सराहना की और समाज को उनके प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

जागरण संवाददाता, गाेरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिव्यांगजन में प्रतिभा छिपी होती है। ईश्वर द्वारा उन्हें अनेक गुण प्रदान किए जाते हैं। बस उसे निखारने की जरूरत है। इसके लिए योजक चाहिए। यदि इन दिव्यांगजनों को समाज का संबल प्राप्त हो जाए तो वह समाज के लिए उपयोगी हो जाते हैं। वह मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में गोकुल अतिथि गृह सिविल लाइंस में मंगलवार को आयोजित कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसे अनेक दृष्टांत है जिसमें दिव्यांगजन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्राचीन काल में महर्षि अष्टावक्र तथा मध्य काल में कवि सूरदास दिव्यांगजन के विशिष्ट उदाहरण रहे हैं। महाकवि सूरदास जी द्वारा भगवान कृष्ण जी की बचपन की लीलाओं का जितना बेहतरीन वर्णन किया गया है उतना कोई आंख वाला व्यक्ति भी नहीं कर सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर द्वारा दिव्यांगजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कृत्रिम उपकरण वितरण अत्यंत सराहनीय है। यह कार्य ईश्वर के प्रति सर्वश्रेष्ठ सेवा तथा पितृपक्ष में अपने पूर्वजों को दी गई सबसे बड़ी श्रद्धाजंलि है।
प्रत्येक मनुष्य में एक आत्मा का वास होता है। यह आत्मा, परमात्मा की ही एक कृति होती है इसलिए हम सबको उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखना चाहिए। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया कार्य दिव्यांगजन के लिए एक योजक के रूप में सामने आया है। यह कार्य उनके पूर्वजों के प्रति श्रद्धा का भाव भी है। आज यहां दिव्यांगजनों को कैलिपर्स, ह्वीलचेयर ट्राई साइकिल आदि उपकरणों का वितरण किया गया है।
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह कार्य समाज के प्रति उनके कर्तव्य को दर्शाता है। यदि समाज के अन्य लोग एवं संस्थाएं भी इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करें तो हम समाज के वंचित वर्ग के लिए एक संबल प्रदान करने का कार्य करेगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में गरजा बुलडोजर, GDA ने अपनी 32 करोड़ की भूमि से कब्जा हटाया
इस समाजिक संबल से राष्ट्रीय एकता का भाव विकसित होगा और यह भाव हमें एक विकसित भारत के निर्माण की ओर ले जाएगा। दिव्यांगों को कृत्रिम पैर लगाए गए। अपने पैरों पर खड़े होकर तथा मुख्यमंत्री का सानिध्य पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के मयंक अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।