Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी करने वाले दंपती और बेटे को भेजा गया जेल, एक जमीन को दो लोगों से बेचकर की जालसाजी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:54 AM (IST)

    खजनी थाना क्षेत्र में एक दंपति और उनके बेटे ने धोखाधड़ी से जमीन बेच दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगों को बेचकर लगभग पौने दो करोड़ रुपये की जालसाजी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

    Hero Image
    गिरफ्तार किए गए धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोपी: सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, उनवल। खजनी थाना के खजुरी गांव के एक दंपती व बेटे ने धोखाधड़ी कर जमीन बेच दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय के लिए चालान कर दिया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनारी शंकर गांव की अनारी देवी ने आठ जनवरी, 2025 को दिनेश सिंह से आराजी नंबर 331 मिलजुमला रकबा 2.114 हेक्टेयर में 90 डिस्मिल जमीन 25 लाख रुपये में रजिस्ट्री कराया। इसी जमीन को सीयर गांव की आशा देवी ने पांच अप्रैल, 2024 को 18 लाख रुपये में बैनामा लिया था। खारिज-दाखिल होने के बाद भी जमीन नहीं मिली।

    आरोप यह भी है कि मिलजुमला नंबर में दंपती ने अपना हिस्सा अधिक बनवाकर कुछ लोगों को बैनाम किया है। पौने दो करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला पुलिस के पास पहुंचा था।

    पीड़ित अनारी देवी ने एसएसपी से मिलकर इस मामले की शिकायत की थी। उनके आदेश पर खजनी पुलिस ने जमीन बैनाम करने वाले दंपती व बेटे के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

    यह भी पढ़ें- इंश्योरेंस फर्जीवाड़े में आयुष चिकित्सक और मैनेजर गिरफ्तार, गोरखपुर सहित तीन अस्पतालों पर पुलिस की नजर

    पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित दिनेश सिंह, उसकी पत्नी मीना सिंह व बेटे युवराज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान किया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

    थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी करने के वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।