Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर रामगढ़ताल के पास अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी, 50 मीटर दायरे से हटेगा अतिक्रमण

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी ने ताल के 50 मीटर के दायरे में बने अवैध निर्माणों को चिन्हित कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। जीडीए ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है। रामगढ़ताल को आर्द्रभूमि घोषित किया गया है और इसके चारों ओर निर्माण की सीमा तय की गई है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर अब एक बार फिर सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम दीपक मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ताल के 50 मीटर के भीतर बने सभी अवैध निर्माणों का शीघ्र चिन्हांकन और सीमांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। डीएम ने कहा कि यह मामला पर्यावरणीय संतुलन और जनहित से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने समन्वयक विभाग को निर्देश दिया कि इस संबंध में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को पत्र भेजकर कार्रवाई में तेजी लाई जाए। इसी क्रम में जीडीए ने अतिक्रमणों की पहचान और निस्तारण के लिए आंतरिक समिति गठित कर दी है। यह समिति नियमों और मानकों के अनुरूप अनुमान तैयार करेगी, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई सुचारू रूप से हो सके।

    पहले नौ मार्च 2018 को रामगढ़ताल को वेटलैंड (आर्द्रभूमि) घोषित किया गया था। हालांकि, अधिसूचना में कुछ गाटों के अंकन में त्रुटि के कारण इसे वापस ले लिया गया था। इसके बाद 7 दिसंबर 2020 को राज्यपाल ने पुनः इसे आर्द्रभूमि के रूप में अधिसूचित किया।

    रामगढ़ताल आर्द्रभूमि के प्रभावित परिक्षेत्र (जोन आफ इंफ्लूयेंस) में अलग-अलग स्थानों पर निर्माण की सीमा तय की गई है। एक स्थान पर यह दायरा 119 मीटर, चार स्थानों पर 100 मीटर, एक स्थान पर 80 मीटर और 22 स्थानों पर सिर्फ 50 मीटर रखा गया है। इन दायरों के भीतर किसी भी नए निर्माण को अनुमति नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner