रेलवे न्यूज : देशभर में लागू होगा पूर्वोत्तर रेलवे का विभागीय पदोन्नति आनलाइन परीक्षा माडल
Indian Railways News पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन विभागीय पदोन्नति के लिए पारदर्शी माडल के आधार पर सफलता के साथ परीक्षा कराने वाला पहला जोन बन गया है। अभी हाल ही में सहायक परिचालन प्रबंधक पद के लिए आयोजित परीक्षा पूरी तरह आनलाइन हुई है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। अब पूर्वोत्तर रेलवे का विभागीय पदोन्नति आनलाइन परीक्षा माडल देश भर (भारतीय रेलवे) में लागू होगा। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में कर्मचारियों के लिए आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) की सफलता पर न सिर्फ पीठ थपथपाई है, बल्कि माडल को भारतीय रेलवे के दूसरे जोन में भी लागू करने की सिफारिश की है। ताकि, भारतीय रेलवे में पदोन्नति के लिए होेने वाली 30 फीसद सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (एलडीसीई) और 70 फीसद वरिष्ठता कम पदोन्नति परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जा सके।
ग्रुप सी से बी में पदोन्नति के लिए आनलाइन परीक्षा कराने वाला पहला जोन बना एनईआर
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन विभागीय पदोन्नति के लिए पारदर्शी माडल के आधार पर सफलता के साथ परीक्षा कराने वाला पहला जोन बन गया है। अभी हाल ही में सहायक परिचालन प्रबंधक (एओएम) पद के लिए आयोजित परीक्षा पूरी तरह आनलाइन हुई है। परीक्षा रेलवे भर्ती सेल (पूर्वोत्तर रेलवे) और कार्मिक विभाग के समन्वय से कराई गई है। जिसमें अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन के साथ वेबसाइट से एडमिट कार्ड लोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। परीक्षा के लिए रेलवे परिसर से बाहर केंद्र निर्धारित किया गया था, जहां रेलकर्मियों ने सीसी कैमरे की नजर में परीक्षा दी। जानकारों के अनुसार जहां मैनुअल परीक्षा कराने में पांच से छह माह लगते थे, वहीं मात्र एक माह में ही प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हालांकि अभी परिणाम घोषित नहीं हुआ है।
पांच से छह की जगह सिर्फ एक महीने में पूरी हो गई परीक्षा, रेलवे बोर्ड ने थपथपाई पीठ
इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने से अब रेलवे के ग्रुप डी से सी में या सी से बी में पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाली विभागीय परीक्षा में किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। न अफसर कुछ कह पाएंगे और न कर्मचारी कुछ कर पाएंगे। वर्ष 2018 में ही सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) पद पर पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार में ही नही नहीं बुलाया गया था। मामला प्रकाश में आया तो रेलवे प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ। अंत में जिसे साक्षात्कार में नहीं बुलाया गया था वहीं एसीएम बना। अब इस तरह की गलतियों पर रोक लगेगी।
भारतीय रेल में पूर्वोत्तर रेलवे ऐसा पहला जोन बना है, जहां कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से ग्रुप बी में पदोन्नति के लिए आनलाइन विभागीय परीक्षा आयोजित हुई है। अब विभागीय पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षाओं की प्रक्रिया आसान, पारदर्शी और कम समय वाली हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे को यह उपलब्धि महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन व प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी की टीम के समन्वय से हासिल हो पाई है। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।