Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूट्यूब देखकर बना रहा था बैलून गन, जला ली आंख, रोशनी हो गई गायब

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 07:08 AM (IST)

    यूट्यूब पर वीडियो देखकर बैलून गन बनाने का प्रयास एक किशोर को भारी पड़ा। उसकी दायीं आंख पूरी तरह से जल गई, जिसके कारण रोशनी चली गई। डॉक्टरों के अनुसार, अब कार्निया ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय है। यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले प्रयोगों को बिना सोचे-समझे करना खतरनाक हो सकता है। 

    Hero Image

    बीआरडी मेडिकल कालेज में किशोर भर्ती

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। यूट्यूब पर वीडियो देखकर बैलून गन बनाने के प्रयास में एक 16 वर्षीय किशोर ने अपनी दायीं आंख जला ली है। बीआरडी मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग के ओपीडी में सोमवार को उसे लेकर स्वजन पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के बाद पता चला कि कार्निया जल गई है, उसे दिखाई नहीं दे रहा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ व प्राचार्य डा. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि अभी उपचार शुरू कर दिया गया है। उसका कार्निया ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा।

    मेडिकल कालेज के पास का रहने वाले किशोर ने यूट्यूब पर बैलून गन बनाने का वीडियो देखा। वह बाजार से कार्बाइड खरीदकर लाया और उसे एक प्लास्टिक के बोतल में डालकर बैलून गन बनाने लगा। उसमें पानी भी मिलाया। आवाज नहीं आई तो उसे झांककर देखने लगा, इस दौरान आग निकली और किशोर की दायीं आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    यूट्यूब पर वीडियो देखकर कोई भी प्रयोग करना खतरे से खाली नहीं है। इससे आंख व जान दोनों जाने का खतरा है। ओपीडी में ऐसा ही एक किशोर आया, जो वीडियो देखकर बैलून गन बना रहा था, उसकी दायीं आंख पूरी तरह खराब हो गई है। कार्निया ट्रांसप्लांट करना पड़ेगा।

    -

    -डा. रामकुमार जायसवाल, प्राचार्य बीआरडी मेडिकल कालेज