Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के आसमान में रात के समय कौन उड़ा रहा है ड्रोन? पुलिस ने कर दिया क्लियर, ग्रामीणों के फूले हाथ-पांव

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    कैंपियरगंज के पास राप्ती नदी के किनारे बसे गांवों में ड्रोन उड़ने से लोग डर गए। ग्रामीणों में चोरों की अफवाह के चलते दहशत है। मुंबई से एक व्यक्ति ने अपने गांव में चार ड्रोन देखे जाने की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग नदियों का सर्वे कर रहा है इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    राप्ती नदी के तटवर्ती गांवों में ड्रोन उड़ने से ग्रामीण भयभीत

    जागरण संवाददाता, करमैनी घाट। कैंपियरगंज के राप्ती नदी के तटवर्ती रिगौली, मिरिहिरिया, चकदहा, भुजौली, मुसाबर, खजूरगांवा सहित विभिन्न गावों के ऊपर दर्जनों ड्रोन उड़ने से लोग भयभीत हैं। शुक्रवार की रात आठ बजे के बाद ड्रोन उड़ते देखा गया।

    ग्रामीण आसपास के गांवों में एक-दूसरे से संपर्क कर जानकारी लेने में जुटे रहे, लेकिन किसी को ठाेस जानकारी नहीं मिली। रिगौली के प्रमोद कुमार, जितेंद्र चौरसिया, अजय कुमार ने बताया की गावों में चोर आने की अफवाह पहले से ही फैली हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में हर गांव के ऊपर दो-तीन ड्रोन उड़ रहें हैं। इससे लोगों में भय बना हुआ है। वहीं, मुंबई से शेषमन चौधरी ने फोन कर बताया की मेरे गांव चकदहा में चार ड्रोन उड़ रहे हैं, लोग दहशत में है। रात में लोग अपने अपने छतों पर चढ़ कैमरे की निगरानी में जुटे हैं।

    डरे नहीं, नदियों का हो रहा है सर्वे

    थाना के कटसहरा, बैजलपुर, रेवड़ा, प्रानपुर, दुल्टही, सिधौली, बरसिहा, चेचुआपार, भदरखी, बिगही सहित अन्य गांवों में ड्रोन उड़ता देख लोग दहशत से घर से बाहर निकल पहरा देना शुरू कर दिए। वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है।

    जाच में पता चला है कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रदेश भू-स्थानिक निदेशालय के निदेशक द्वारा पत्र जारी कर नदियों के सर्वे के लिए ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। जनता इससे भयभीत न हो। ड्रोन उड़ाने के लिए प्रदेश की ड्रोन नीति का पालन करना होगा। हालांकि रात में ड्रोन क्यों उड़ाने की बात का जवाब नहीं दे सके।