गोरखपुर में फाल्ट और कटौती से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था, भीषण गर्मी से बिलबिला उठे लोग; राहत के लिए भटकरते दिखे
गोरखपुर शहर के अलग- अलग इलाकों में फाल्ट और कटौती से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। ऐसे में लोग गर्मी से बिलबिला उठे। शुक्रवार को रुस्तमपुर में बिजली न रहने से भीषण गर्मी में लोग काफी देर तक परेशान हुए।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। भीषण गर्मी में फाल्ट और कटौती से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। शनिवार को भीषण गर्मी में बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था से लोग बिलबिला उठे। हरसेवकपुर नंबर दो में रात साढ़े नौ बजे बिजली कटी और जब काफी देर तक आपूर्ति बहाल न हुई तो लोग उपकेंद्र पर फोन लगाने लगे। रात साढ़े ग्यारह बजे भी कोई बिजली कर्मी या अधिकारी बत्ती गुल होने का कारण नहीं बता पाया। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए सड़क पर टहलते दिखे।
बिजली के अभाव में परेशान रहे लोग
रुस्तमपुर में बिजली न रहने से भीषण गर्मी में लोग परेशान हुए। फाल्ट के अलावा ओवरलोड से बार-बार हो रही ट्रिपिंग के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में लोग गर्मी से तड़पते रहे। ट्रिपिंग का आलम यह है कि शहर में रोजाना दो से चार घंटे बिजली कट रही है। कभी गड़बड़ी तो कभी ओवरलोड के कारण बिजली कटने से लोग बेहाल हैं।
खोराबार उपकेंद्र की केबल शुक्रवार रात 2:25 बजे ठीक कर दी गई, लेकिन शनिवार को पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में बिजली की आवाजाही जारी रही। इससे उपभोक्ता परेशान रहे। यहां की बिजली आपूर्ति शुक्रवार रात 11:30 बजे मोहद्दीपुर पारेषण उपकेंद्र से खोराबार उपकेंद्र जाने वाली 33 हजार वोल्ट की भूमिगत केबल में आरकेबीके के पास धमाके के बाद ठप हो गई थी। धमाका होते ही केबल में आग लग गई थी। लपटें उठने लगीं तो राहगीरों ने मिट्टी और बालू फेंककर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले आग बुझ गई थी।
खोराबार के अवर अभियंता प्रमोद यादव ने बताया कि खोराबार उपकेंद्र के लिए एक अन्य लाइन भी बिछाई गई है। इसी लाइन से रात 2:25 बजे आपूर्ति शुरू करा दी गई। इसके बाद भी दिन में दोनों उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में ट्रिपिंग होती रही। हरसेवकपुर नंबर दो क्षेत्र में रात साढ़े नौ बजे गुल हुई बिजली साढ़े ग्यारह बजे तक नहीं आई। परेशान लोग उपकेंद्र पर फोन लगाते रहे। यहां आपूर्ति क्यों ठप हुई, इसका कारण विभाग के लोग भी नहीं बता पा रहे थे।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते अचानक मांग बढ़ने से दिक्कत हो रही है। तार टूटने, ट्रांसफार्मर जलने और केबल में आग लगने के मामले बढ़ गए हैं। अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक कराकर आपूर्ति बहाल कराएं। उपभोक्ताओं का फोन काल रिसीव न करने वाले अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
गोरखपुर, राप्तीनगर उपकेंद्र से जुड़ा भगवानपुर, रेल बिहार और करीमनगर फीडर रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। यह जानकारी विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के एसडीओ विपिन सिंह ने दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।