Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PET 2025: परीक्षा छूटते ही रेलवे और बस स्टेशनों पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़, प्रशासन ने बढ़ाई बसों की संख्या

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    परीक्षा समाप्त होने के बाद गोरखपुर के रेलवे और बस स्टेशनों पर छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी। पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ और बनारस रूटों पर विशेष परीक्षा ट्रेनें चलाईं। परिवहन निगम ने भी लोकल रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई। गोरखपुर से आजमगढ़ और वाराणसी के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं ताकि छात्रों को यात्रा में सुविधा हो।

    Hero Image
    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देने के बाद रेलवे बस स्टेशन पर लगी अभ्यर्थियों की भीड़। संगम दूबे

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। परीक्षा छूटते ही परीक्षार्थियों की भीड़ रेलवे और बस स्टेशनों पर उमड़ पड़ी। गोरखपुर जंक्शन पर लखनऊ ही नहीं बनारस जाने वाली इंटरसिटी, 12166 गोरखपुर-एलटीटी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों से परीक्षार्थी विभिन्न स्टेशनों के लिए रवाना हुए। ट्रेनें पूरी तरह भरकर छूटीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात सितंबर को भी लखनऊ व बनारस रूट के लिए पूर्वोत्तर रेलवे में 12 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। परीक्षार्थियों के लिए गोरखपुर जंक्शन पर तीन होल्डिंग एरिया और हेल्प डेस्क स्थापित है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं।

    परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने भी गोरखपुर परिक्षेत्र की 946 बसों को लोकल रूटों पर उतार दिया है। शनिवार और रविवार को गोरखपुर से कानपुर और दिल्ली रूट पर बसों का संचालन नहीं होगा। लंबी दूरी की बसें भी लोकल रूटों पर चलाई जाएंगी।

    गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र ने बताया कि गोरखपुर से पडरौना, तमकुही, अयोध्या, आजमगढ़, जौनपुर और बलिया आदि रूटों पर पर्याप्त संख्या में बसें चलाई गईं। रात दस बजे तक लगभग सभी परीक्षार्थी अपने घर के लिए वापस रवाना हो चुके थे। यह बसें रविवार को भी परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी। प्रयास किया जा रहा है कि परीक्षार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो।

    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देने के बाद परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलते अभ्यर्थी। जागरण


    यह भी पढ़ें- UP PET 2025: करंट अफेयर में उलझे, बाकी विषयों के सवालों से मिली राहत

    आज गोरखपुर से चलने वाली परीक्षा स्पेशल

    • 05338 गोरखपुर-आजमगढ़ अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 07 सितम्बर को गोरखपुर से रात 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर कैंट, चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, मऊ होते हुए रात 12:30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
    • 05341 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 07 सितम्बर को
    • गोरखपुर से शाम 05.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर कैंट, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, बेलथरा, मऊ होते हुए रात 10:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
    • 05027 गोरखपुर-गोमतीनगर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल गोरखपुर से सात और आठ सितंबर को सुबह 03.25 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 04.05 बजे, बस्ती से 04.31 बजे, गोंडा से 06.35 बजे, बुढ़वल से 07.40 बजे तथा बाराबंकी से 08.32 बजे छूटकर सुबह 09.15 गोमतीनगर पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner