Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में कपड़ा व्यापारी के घर शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने परिवार के लोगों की बचाई जान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:09 PM (IST)

    गोरखपुर के शाहपुर स्थित गोविंद नगरी कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी अनूप बंका और कृष्णा बंका के घर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे लाखों का कपड़ा जल गया। फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए फंसे हुए परिवार के पांच सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला।

    Hero Image
    मौके पर जुटी फायर बिग्रेड की टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शाहपुर की गोविंद नगरी कॉलोनी में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कपड़ा व्यापारी अनूप बंका और कृष्णा बंका के मकान में भीषण आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे मकान में धुआं फैल गया। घटना के समय ऊपर मंजिल पर परिवार के पांच लोग फंसे हुए थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। हादसे में लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंद नगरी कॉलोनी निवासी अनूप बंका और कृष्णा बंका गीडा क्षेत्र में कपड़े की फैक्ट्री चलाते हैं। उनके तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ों का गोदाम और पैकिंग का काम होता है, जबकि ऊपरी मंजिलों पर परिवार रहता है।

    शनिवार सुबह करीब 10 बजे अचानक ग्राउंड फ्लोर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और धुआं पूरे मकान में फैल गया। आग लगते ही परिवार के लोग पहली और दूसरी मंजिल पर फंस गए।

    घर में फंसे परिवार के सदस्यों को बाहर निकालती फायर ब्रिगेड की टीम। 


    धुआं और धमाकों के बीच वे बाहर निकलने में असमर्थ रहे और चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। गोलघर फायर स्टेशन से शांतनु यादव की अगुवाई में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- यूपी में चोरों का गिरोह पीता है बीड़ी, नंगे पैर व हाफ पैंट-बनियान पर कर रहे चोरी

    उन्होंने सीढ़ियों और पानी की तेज बौछार का इस्तेमाल कर रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और अंदर फंसे सभी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। परिवार के तीन पुरुष और दो महिलाएं धुएं से बेहाल हो गई थीं। बाहर आते ही वे एक-दूसरे से लिपटकर रोने लगे।

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के गोदाम में आग लगी थी, जहां कपड़ा रखा हुआ था। धुआं ऊपर तक फैलने के कारण परिवार समय रहते बाहर नहीं निकल सका। पुलिस और फायर टीम ने परिवार को बाहर निकाला।

    comedy show banner
    comedy show banner