Arms License: गोरखपुर में रोक के बीच पांच सालों में जारी हुआ पहला शस्त्र लाइसेंस, स्पोर्ट्स कोटे से सिर्फ 12 हुए हैं जारी
गोरखपुर में रोक के बीच पांच सालों में सामान्य श्रेणी में विधायक का पहला लाइसेंस जारी हुआ है। इस लाइसेंस को लेकर आवेदन काफी पहले ही हुआ था लेकिन पुलिस की रिपोर्ट लगने में लंबा समय लग गया। हालांकि स्पोर्ट्स कोटे से 12 लाइसेंस जारी हुए हैं। बता दें कि तत्कालीन डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने नए शस्त्र लाइसेंस पर रोक को लेकर सख्ती शुरू की थी।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 07 Dec 2023 09:18 AM (IST)
अरुण चन्द, गोरखपुर। गोरखपुर में नए शस्त्र लाइसेंस को लेकर चल रही सख्ती के बीच पांच साल में अब पहला शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया है। सिंगल बैरल का यह लाइसेंस एक विधायक को जारी हुआ है। इस बीच स्पोर्ट्स कोटे से शूटिंग के 12 खिलाड़ियों को लाइसेंस जारी हुए हैं मगर, सामान्य श्रेणी में लाइसेंस नहीं जारी किए जा रहे थे। इस लाइसेंस को लेकर आवेदन काफी पहले ही हुआ था लेकिन, पुलिस की रिपोर्ट लगने में लंबा समय लग गया। हालांकि जिला प्रशासन अभी भी कोई नया लाइसेंस जारी होने से इनकार कर रहा है।
वर्ष 2013 में शुरू हुई थी शस्त्र लाइसेंस पर सख्ती
वर्ष 2013 में गोरखपुर डीएम का चार्ज लेते ही रवि कुमार एनजी ने सबसे पहले शस्त्र लाइसेंस पर सख्ती शुरू की थी। उन्होंने आवेदन पत्रों की बिक्री तक पर रोक लगा दी थी। उसी दौरान शासन स्तर से भी सख्ती शुरू कर दी गई। करीब साल-दो साल बाद गिनती के कुछ लाइसेंस जारी हुए मगर, मार्च 2018 में डीएम का कार्यभार संभालते ही के. विजयेंद्र पांडियन ने फिर से नए शस्त्र लाइसेंस को लेकर सख्ती शुरू कर दी।
हालांकि जनवरी 2019 में आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू की गई थी और 24 दिन में ही चार हजार लोगों ने आवेदन पत्र खरीद लिए थे। कुछ दिन बाद दूसरे चरण में करीब दो हजार और आवेदन पत्र छप कर आए और सप्ताह भर में ही उनकी भी बिक्री हो गई। आवेदन पत्रों की बिक्री से लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब लाइसेंस जारी होंगे। लोगों ने आवेदन पत्र भरकर जमा किए। कई आवेदकों की तहसील और पुलिस विभाग की रिपोर्ट लगने के बाद फाइल डीएम कार्यालय भी पहुंची। अभी इसपर कुछ विचार होता कि इसी बीच अगस्त 2019 में फर्जी शस्त्र लाइसेंस का मामला सामने आने के बाद डीएम पांडियन ने लाइसेंस जारी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें, मां ने बेच दिया, बचाइए... गोरखपुर पुलिस ऑफिस पहुंची युवती ने लगाई गुहार, चार लाख में सौदा होने की बताई बात जुलाई 2021 में उनके प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यहां डीएम बने विजय किरन आनंद ने भी रोक का यह सिलसिला जारी रखा जो तब से चल ही रहा था। सिर्फ शूटिंग से जुड़े खिलाडि़यों को 12 लाइसेंस जारी किए गए। मगर, सामान्य श्रेणी में किसी को लाइसेंस नहीं जारी हो रहा था। लंबे इंतजार के बाद पिछले महीने नवंबर के दूसरे पखवारे में जिले के एक विधायक को सिंगल बैरल का एक लाइसेंस जारी किया गया है।
विधायक के नाम रिवाल्वर का भी लाइसेंस
जिस विधायक को सिंगल बैरल का लाइसेंस जारी हुआ है, उनके नाम रिवाल्वर का भी लाइसेंस है। उन्होंने पहले रायफल का लाइसेंस बनवाया था मगर दिसंबर 2022 में इसे बदलवाकर रिवाल्वर करा लिया।यह भी पढ़ें, गोरखपुर शहर में महंगा हुआ इलेक्ट्रिक बसों का सफर, छह महीने में दूसरी बार बढ़ा किराया; नई दरें लागू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।