गोरखपुर में रंगदारी मांगने वाले तीन गुंडों पर कसा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट लागू
गोरखपुर में पुलिस ने जमीन कब्जाने और रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गोरखनाथ पुलिस ने अकरम अंसारी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जिन पर कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं। ये बदमाश इलाके में दहशत फैला रहे थे। गीडा पुलिस ने चोरी करने वाले संदीप सिंह गिरोह के छह सदस्यों पर भी गैंगस्टर एक्ट लगाया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखनाथ थाना पुलिस ने जमीन कब्जाने के नाम पर रंगदारी मांगने वाले बदमाशों पर गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई की है। इस गैंग का सरगना गोरखनाथ के कामरेड नगर, रसूलपुर निवासी अकरम अंसारी है, जिसके साथ तिवारीपुर जाफरा बाजार का जाफर खान और अंधियारीबाग का समीर अंसारी उर्फ लालू शामिल है। पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाशों पर कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं और इनकी दबंगई इलाके में लंबे समय से लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी।
गैंग के सरगना व सदस्य एक जमीन मालिक से रंगदारी मांग रहे थे।रुपये न मिलने पर कब्जा करने से राेक रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि अकरम अंसारी के खिलाफ 11 मुकदमे हैं, जबकि जाफर खान के ऊपर 13 मुकदमे दर्ज हैं और उस पर पहले भी गुंडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। समीर अंसारी उर्फ लालू पर भी एक आपराधिक मामला दर्ज है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
चोरी करने गिरोह के छह बदमाशों पर गीडा पुलिस ने कसा शिकंजा
गीडा थाना पुलिस ने चोरी करने वाले संदीप सिंह गिरोह के छह सदस्यों पर गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का सरगना चिलुआताल के कुशहरा गांव निवासी संदीप सिंह है, जिस पर अकेले 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के बाकी पांच सदस्य गीडा और चिलुआताल के हिस्ट्रीशीटर अपराधी बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पत्नी को गोली मारते समय नहीं कांपे हाथ, भतीजे की हत्या के बाद साथ में अवैध पिस्टल रखता था पति
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस गैंग में गीडा के जुड़ियान निवासी रामाआशीष चौहान और अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ टिंकू, चिलुआताल के कुशहरा निवासी राहुल सिंह, जुड़ियान का वीरेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ सोलू और चौरीचौरा के देवीपुर निवासी श्रवण राजभर शामिल हैं। इनमें रामाआशीष चौहान पर 10, राहुल सिंह पर 10, अभिषेक श्रीवास्तव पर चार, वीरेन्द्र श्रीवास्तव पर दो,श्रवण राजभर पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल ये सभी आरोपित जेल में बंद हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।