स्वच्छता सर्वेच्छण 2022 : कूड़ा बीनने वाले भी बढ़ाएंगे महानगर का नंबर
नगर आयुक्त ने शनिवार को सिविल लाइंस को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की घोषणा की। बेतियाहाता स्थित जमना लाल बजाज पार्क में नगर आयुक्त ने कंपोस्टर बिन लगवाई और नागरिकों के साथ बैठक कर अपील की कि इस बिन में ही कूड़ा डालें।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कूड़ा बीनने वाले भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में महानगर का नंबर बढ़ाएंगे। नगर निगम कूड़ा बीनने वालों को को सूखा कचरा अलग करने की विधि बताएगा। महानगर में इकट्ठा कूड़े से सूखे कचरे को इकट्ठा करने में सैकड़ों लोग सुबह से शाम तक लगे रहते हैं। अफसरों को उम्मीद है कि कूड़ा बीनने वालों के सहयोग से नंबर बढ़ाना आसान होगा।
कूड़ बीनने वालों को दिया जाएगा खास प्रशिक्षण
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि महानगर के वेस्ट पिकर्स (कूड़ा बीनने वाले) को सूखा कचरा बीनने की जानकारी दी जाएगी। इससे कूड़े के निस्तारण में काफी आसानी हो जाएगी। कूड़ा बीनने वालों की भी कमाई बढ़ेगी।
सिविल लाइंस बनेगा आत्मनिर्भर वार्ड
नगर आयुक्त ने शनिवार को सिविल लाइंस को आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की घोषणा की। बेतियाहाता स्थित जमना लाल बजाज पार्क में नगर आयुक्त ने कंपोस्टर बिन लगवाई और नागरिकों के साथ बैठक कर अपील की कि इस बिन में ही कूड़ा डालें। इस बिन में कूड़े से खाद बनाई जाएगी और खाद का इस्तेमाल वार्ड में ही किया जाएगा।
गीले कचरे से बनाई जाएगी खाद
सहायक नगर आयुक्त डा. मणि भूषण तिवारी ने कहा कि नागरिक खुद ही घर से सूखा व गीला कचरा अलग कर सफाईकर्मी को देंगे तो इसके निस्तारण में काफी आसानी हो जाएगी। बताया कि बजाज पार्क में गीले कचरे से खाद बनाने के लिए दो गड्ढे बनाए गए हैं। इसके अलावा सूरजकुंड स्थित एमआरएफ सेंटर में कचरे के निस्तारण की जानकारी दी।
टायर को बनाई कुर्सी, बैठे नगर आयुक्त
जमना लाल बजाज पार्क में अनुपयोगी टायरों से कुर्सी व मेज बनाई गई है। शनिवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह टायर पर बैठे। उनके साथ पहुंचे सभी अफसर भी टायरों पर बैठे। सहायक नगर आयुक्त डा. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में रियूज, रिड्यूस और रिसाइकिल पर ज्यादा जोर दिया गया है। इसके तहत अनुपयोगी हो चुके टायरों को उपयोग में ले आया गया है।
महानगर के विकास को लेकर की चर्चा
नगर आयुक्त ने पार्क में महानगर के विकास को लेकर अफसरों व नागरिकों के साथ चर्चा भी की। कहा कि महानगर को पूरे देश में स्व'छता के मामले में नंबर वन बनाने का लक्ष्य लेकर हम चल रहे हैं। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। कहा कि हर हफ्ते सभी अफसर व कर्मचारी एक ड्रेस में सफाई करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।