गोरखपुर में गरजा बुलडोजर, GDA ने अपनी 32 करोड़ की भूमि से कब्जा हटाया
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मानबेला क्षेत्र में करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह भूमि राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट सिटी योजना का हिस्सा है जिसे दो दशक पहले अधिग्रहित किया गया था। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी जिससे परियोजना में तेजी आएगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मानबेला क्षेत्र में स्थित अपनी कीमती भूमि पर वर्षों से जमा कब्जा हटाया। वर्तमान में 32 करोड़ की यह भूमि जीडीए की राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट सिटी योजना का हिस्सा है जिसे करीब दो दशक पहले अधिगृहीत किया गया था।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश के अनुपालन में प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में दोपहर एक बजे के करीब पहुंची जीडीए की टीम ने सीमांकन कर कार्रवाई शुरू की। लगभग दो एकड़ भूमि पर फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर प्राधिकरण ने फिर से अपने कब्जे में लिया।
प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह का कहना है कि खाली कराई गई भूमि राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट सिटी योजना का हिस्सा है। कब्जा होने की वजह से यहां परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे। अब कार्य को गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें- AI कैमरे से लैस होंगे गोरखपुर शहर के चौराहे, तीन महीने सुरक्षित रहेगा डाटा
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत निरंतर कार्रवाईं जारी रहेगी।
कार्रवाई करने वाली टीम में अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता एके तायल, संजीव तिवारी, ज्योति राय, अवर अभियंता संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रभात कुमार, संजू शाव सहित प्रवर्तन स्टाफ मौजूद रहा। जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय पुलिस बल और पीएसी ने भी मौके पर सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।