गोरखपुर में निजी बैंक खोलकर जालसाज करोड़ों लेकर फरार, निवेशकों में मचा हड़कंप; प्रदर्शन
गोरखपुर के बिछिया हनुमान मंदिर के पास एक प्राइवेट बैंक में ताला लगने से हड़कंप मच गया। आवर गोल्डन फ्यूचर निधि लिमिटेड नामक बैंक के सीईओ सुनील चौहान पर करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का आरोप है। खाताधारकों ने प्रदर्शन किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, चरगांवा (गोरखपुर)। बिछिया हनुमान मंदिर के पास जालसाज ने प्राइवेट बैंक खोलकर कई लोगों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया। बैंक पर ताला लगा देख खाताधारकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद खाताधारकों ने तहरीर देकर बैंक संचालक को गिरफ्तार कर जमा किए गए रुपये को वापस दिलाने की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रदर्शन कर रहे खाताधारकों ने बताया कि जंगल तुलसीराम बिछिया निवासी सुनील चौहान ने अपने घर में ''''आवर गोल्डन फ्यूचर निधि लिमिटेड'''' नामक एक निजी बैंक खोला था। वह खुद को इस बैंक का सीईओ बताता था और कई एजेंटों की मदद से गांव और शहर में लोगों से रुपये जमा कराता था।
एजेंटों में मुख्य रूप से सब्जी विक्रेता, किराना दुकानदार और स्थानीय लोग शामिल थे, जिन्हें आकर्षक ब्याज दरों का लालच देकर जोड़ा गया था। सुनील और उसके एजेंट प्रतिदिन, मासिक और फिक्स डिपाजिट योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से बड़ी मात्रा में रुपये जमा करवा रहे थे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बाइक से मारी टक्कर, इलाज के नाम पर सड़क किनारे छोड़ा; मौत
लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि तय समय पर उनकी रकम के साथ अच्छा लाभ मिलेगा। लेकिन जब कई खाताधारक नौ अगस्त को रुपये निकालने पहुंचे, तो देखा कि बैंक पर ताला बंद है।
इसके बाद से लगातार कार्यालय बंद है और सुनील का कोई पता नहीं चल पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।