गोरखपुर में बैंक का कनेक्शन लटकाया, अब जेई पर गिरेगी गाज
गोरखपुर के चौरी चौरा खंड में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा को डेढ़ महीने तक बिजली कनेक्शन नहीं मिला, जबकि भुगतान हो चुका था। मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव के ...और पढ़ें

चौरी चौरा खंड के जंगल सिकरी में खुली है बैंक आफ बड़ौदा की शाखा। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बिजली निगम के चौरी चौरा खंड में अभियंताओं की मनमानी का बड़ा मामला सामने आया है। बैंक आफ बड़ौदा की शाखा के लिए रुपये जमा होने के बाद भी डेढ़ महीने से बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया। मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव के संज्ञान में मामला आया तो आनन-फानन कनेक्शन जारी कर दिया गया। मुख्य अभियंता ने विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता केके राठौर को अवर अभियंता (जेई) के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
खोराबार में जंगल सिकरी बाइपास तिराहा पर बैंक आफ बड़ौदा की शाखा खुली है। शाखा के लिए सात नवंबर 2025 को 15 किलोवाट क्षमता के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। बैंक का उद्घाटन 20 दिसंबर 2025 को होना था इसलिए कर्मचारियों ने भागदौड़ की।
आरोप है कि कर्मचारियों ने जेई सुरेंद्र चंद्र पाल से सौ से ज्यादा बार मुलाकात की और जल्द से जल्द कनेक्शन देने का अनुरोध किया। बाद में बताया गया कि कनेक्शन लेने के लिए दो लाख 45 हजार 367 रुपये जमा करने होंगे। 26 दिसंबर 2025 को बैंक ने रुपये जमा भी कर दिए लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया। इस बीच बैंक की शाखा का उद्घाटन भी हो चुका था लेकिन कनेक्शन न होने के कारण बैंक का काम नहीं हो पा रहा था।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में किशोरी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से चल रही थी तलाश
सोमवार को खुर्रमपुर निवासी विनोद कुमार पांडेय ने मुख्य अभियंता से उनके कार्यालय में मुलाकात की और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। मुख्य अभियंता ने तत्काल अधीक्षण अभियंता से जवाब मांगा। इसके बाद पूरा महकमा हरकत में आ गया। देर रात तक बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को कनेक्शन जारी कर दिया गया।
बैंक आफ बड़ौदा को बिजली कनेक्शन देने में देर की शिकायत हुई है। विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधीक्षण अभियंता से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उपभोक्ताओं को परेशान करने वालों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना ही होगा।
आशुतोष श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।