यूपी के इस शहर में अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, मच गई अफरा-तफरी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने एम्स क्षेत्र के बहरामपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। लगभग 4.50 एकड़ में फैली दो कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया, क्योंकि वे बिना अनुमति के विकसित की जा रही थीं। जीडीए ने पिछले डेढ़ साल में 500 एकड़ से अधिक भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया है और आगे भी कार्रवाई जारी रखने की योजना है।

एम्स क्षेत्र के बहरामपुर में प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया 4.50 एकड़ में अवैध प्लाटिंग
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अवैध निर्माण के खिलाफ गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने एक बार फिर अभियान तेज कर दिया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने एम्स क्षेत्र के बहरामपुर में लगभग 4.50 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर बसाई जा रही दो कालोनियों को ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण के ओएसडी व प्रभारी वाद प्रखर उत्तम के नेतृत्व में एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर में 2.50 एकड़ और दो एकड़ में की गई प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। प्लाटिंग सौरभ यादव द्वारा की जा रही थी। अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बिना ले आउट स्वीकृत कराए ही दोनों कालोनियां विकसित की जा रही थी। उन्होंने बताया कि यूपी नगर नियोजन और विकास अधिनियम के तहत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
डेढ़ साल में जीडीए ने अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर 500 एकड़ से अधिक भूमि को मुक्त कराया है। ये सभी कालोनियां वर्ष 2020-21 में प्राधिकरण सीमा विस्तार के बाद तेजी से बसाई गई थीं। नई महायोजना 2031 के निर्माण के दौरान ही इन कालोनियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए गए थे।
यह भी पढ़ें- Jagran Dev Deepawali: गुरु गोरक्षनाथघाट दिखेगा नयनाभिराम, सवा लाख दीपों संग होगी उजली शाम
महायोजना लागू होते ही कार्रवाई शुरू हुई और 155 चिन्हित अवैध कालोनियों में से अब तक 90 को ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि शेष 65 कालोनियों पर भी जल्द कार्रवाई की तैयारी है। जिन कालोनियों को प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया है उनमें अभी सिर्फ दो से तीन फीट की चहारदीवारी चलाकर प्लाटिंग, कार्यालय, सड़क, नाली और बिजली के खंभे आदि लगाए गए थे।
कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता धर्मेश, राज बहादुर सिंह, अवर अभियन्ता धर्मेन्द्र गौड़, प्रभात कुमार के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।