Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: फैक्ट्री से काम कर घर जा रही युवतियों से छेड़खानी, बाइक सवारों ने पकड़ा हाथ

    गोरखपुर के गीडा सेक्टर 15 में फैक्ट्री से लौट रही युवतियों से छेड़खानी की घटना हुई। बाइक सवार युवकों ने युवतियों से बदसलूकी की और विरोध करने पर धमकी दी। युवतियों ने पिपरौली चौकी में शिकायत की लेकिन उन्हें थाने भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गीडा में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

    By Jitendra Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, सहजनवा। गीडा सेक्टर 15 में फैक्ट्री से काम कर कमरे पर जा रही युवतियों से छेड़खानी की गई। बाइक सवार युवकों ने उनका हाथ पकड़ लिया। युवतियों के साहसिक विरोध करने पर धमकी देते हुए सभी फरार हो गए। इसके बाद युवतियां शिकायत लेकर पिपरौली चौकी पहुंची तो पुलिस सुनवाई न करते हुए उन्हें थाने जाने को कहा। यहां पहुंचने के बाद युवतियों ने तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीडा के अलग-अलग सेक्टर में स्थित फैक्ट्रियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां कार्य करती हैं। सुबह के साथ ही देर रात तक उनका आना-जाना लगा रहता है। गुरुवार की शाम को कार्य को खत्म कर कुछ युवतियां पैदल ही पिपरौली के पास किराए पर लिए गए कमरे पर जा रही थी।

    जैसे ही वह एक फैक्ट्री के पास पहुंची थीं कि एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने एक युवती का हाथ पकड़कर जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगे। साथ में चल रही अन्य युवतियों ने विरोध करते हुए उसे पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें- UP News: मृत महिला को ‘जिंदा’ दिखाने वाले पांच जालसाज जेल भेजे गए, फर्जी दस्तावेज देख अधिकारी भी हो गए थे सन्न

    इससे नाराज होकर बाइक सवारों ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गीडा पुलिस से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।