Gorakhpur Fire: गीडा के ब्रान ऑयल बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू करने में जुटी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में एक ब्रान ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैक्ट्री में भारी नुकसान होने की आशंका है।

गीडा सेक्टर 13 स्थित रूंगटा इंड्रस्ट्रीज में लगी आग। जागरण
जागरण संवाददाता, सहजनवां। रूंगटा इंड्रस्ट्रीज में भीषण आग के चलते गीडा के सेक्टर 15 में एक किमी परिधि में आवागमन रोक कर बचाव कार्य किया जा रहा है। यह फैक्ट्री ब्रान ऑयल की है, जहां शुक्रवार की भोर में आग की लपटें उठती दिखीं। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कुछ देर में पहुंचीं, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी आग काबू नहीं हुई।
आग का दायरा बढ़ता देख दोपहर में प्रशासन ने दूसरे जिलों सहित आसपास की फैक्ट्रियों से दमकल वाहन बुला लिए। इस समय कुल 23 गाड़ियों के साथ फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस-प्रशासन के साथ इंडियन आयल और एचपीसीएल की टेक्नीकल टीम भी मौके पर मौजूद है।
गीडा के सेक्टर 13 में राजेश रूंगटा की रूंगटा इंड्रस्ट्रीज के नाम से ब्रान आयल बनाने की फैक्ट्री संचालित करते हैं। शुक्रवार को भोर में करीब तीन बजे के आसपास अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। कर्मचारियों ने शोर मचाते हुए बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच आयल टैंक से जुड़े पाइप से आग की लपटें भड़कने लगीं तो कर्मी फैक्ट्री से बाहर भाग गए।

सूचना के बाद दमकल की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुटी गईं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं, जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली से फैक्ट्री के लिए मशीन इंस्टाल करने वाले विशेषज्ञों की टीम भी आ रही है।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। केमिकल के कारण दिक्कत आ रही है। आसपास के लोगों को खाली कर दूर कर दिया गया है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।

तापमान बढ़ा तो फट सकता है टैंक
आयल फैक्ट्री में लगी आग अफसरों के माथे पर बल का दिया है जिस पाइप लाइन में आग लगी है, वह टैंक से जुड़ा हुआ है। इसमें 25 हजार लीटर तेल है। तापमान बढ़ा तो टैंक में विस्फोट भी हो सकता है, जिससे भारी तबाही मच सकती है। इंजीनियरों की सलाह पर तापमान नियंत्रित रखने के लिए लगातार पानी डाला जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।