Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में हेलमेट न पहनने पर नहीं मिला पेट्रोल, सेल्समैन से भिड़ी युवती

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    गोरखपुर के एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने स्कूटी सवार युवती को पेट्रोल देने से मना करने पर हंगामा हो गया। युवती ने सेल्समैन से हाथापाई भी की जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। युवती सहजनवां की रहने वाली है।

    Hero Image
    हाथापाई का वीडियो इंटरनेट पर हो रहा प्रसारित

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। आजाद चौक स्थित जेके फ्यूल स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब नियम का हवाला देकर बिना हेलमेट आई स्कूटी सवार युवती को सेल्समैन ने पेट्रोल देने से मना कर दिया।

    इससे नाराज युवती ने हंगामा करने के साथ ही महिला सेल्समैन से हाथापाई शुरू कर दी। घटना की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना को राहगीरों ने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सफेद टी-शर्ट और जींस पहने एक युवती स्कूटी से पेट्रोल लेने पहुंची। पंप पर काम कर रही युवती नीशू राजभर ने देखा कि उसने हेलमेट नहीं पहना है। नियम का हवाला देते हुए उसने पेट्रोल देने से मना कर दिया।

    इस पर स्कूटी सवार युवती नाराज हो गई और बहस शुरू हो गई। बात यहीं नहीं थमी। स्कूटी सवार युवती ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी और कुछ देर बाद लौटकर नीशू से उलझ पड़ी। देखते-ही-देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

    लात-घूंसे चलने लगे और चीख-पुकार मच गई। इस घटना को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को अलग किया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि गलती स्कूटी सवार युवती की थी, क्योंकि हेलमेट पहनना यातायात नियम का हिस्सा है और नियम सभी के लिए समान है।

    भरवलिया निवासी पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार युवती की तलाश की जा रही है।

    शहर में रहकर पढ़ाई करती है युवती :

    पुलिस की छानबीन में पता चला कि पेट्रोल पंप पर मारपीट व हंगामा करने वाली युवती सहजनवां क्षेत्र की रहने वाली है। अपने भाई के साथ शहर में किराए पर कमरा लेकर रहती है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner