प्रेमी के घर पहुंची किशोरी, बोली- शादी नहीं हुई तो जहर खा लूंगी
गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी अपने 16 वर्षीय प्रेमी के घर शादी की जिद लेकर पहुंच गई। उसने धमकी दी कि यदि शादी नहीं हुई तो वह जहर खा लेगी। किशोरी एक साल पहले अपनी मौसी के घर आई थी जहाँ उसका प्रेम संबंध शुरू हुआ। परिजनों ने उसे समझाया कि कम उम्र के कारण अभी शादी संभव नहीं है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को तब हलचल मच गई, जब 14 साल की किशोरी अपने 16 वर्षीय प्रेमी के घर आ धमकी और शादी की जिद पर अड़ गई। किशोरी ने साफ कह दिया कि अगर शादी नहीं हुई तो वह जहर खाकर जान दे देगी।
इस अजीबोगरीब जिद ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले को परेशानी में डाल दिया।परिवार को जानकारी हुई तो वह किशोरी को समझाकर अपने साथ ले गए।
पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली किशोरी एक वर्ष पहले गुलरिहा क्षेत्र में रहने वाली मौसी के घर आयी थी। यहीं उसकी जान-पहचान पड़ोस के किशोर से हुई।12 सितंबर की रात किशोर चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पिपराइच पहुंचा।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में तिहरे हत्याकांड का आरोपी दुकानदार के बेटे को घेरा, पीटा और कहा- जिंदा नहीं छोड़ेंगे
जहां किशोरी के चचेरे भाई भाई ने उसे पकड़ लिया।पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।किशोर को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। शनिवार की दोपहर में किशोरी खुद गुलरिहा में प्रेमी के घर पहुंच गई। पीछे-पीछे उसके माता-पिता भी वहां पहुंच गए।
लड़की का साफ कहना था कि अब वह प्रेमी के साथ रहेगी।शादी न करने पर जहर खाकर जान देने की धमकी देने लगी।परिवार व गांव के लोगों ने समझाया कि उम्र कम होने की वजह से कानूनी रूप से शादी संभव नहीं है।एक घंटे तक चली मान-मनव्वल के बाद वह घर जाने ाको राजी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।