Gorakhpur Link Expressway: आज CM योगी करेंगे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, पूर्वांचल को मिलेगा विकास का नया गेटवे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। यह लगभग 92 किमी लंबा है और आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्ल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। लोकार्पण समारोह करीब 92 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोर आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा के पास होगा।
दोनों जगहों पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल के विकास के नए गेटवे के रूप में देखा जा रहा है। यह लिंक एक्सप्रेसवे ‘संकल्प से सिद्धि’ की मिसाल है। लो लैंड के कारण जहां सामान्य सड़क का निर्माण कठिन था, वहां योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे बना दिया है।
आजमगढ़ के सलारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने और जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफिले के साथ इस एक्सप्रेसवे की यात्रा शुरू करेंगे। मार्ग में वह कम्हरियाघाट में बने पुल पर उतरेंगे और इसका निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद पुनः उनकी यात्रा शुरू होगी और एक्सप्रेसवे पर भ्रमण करते हुए वह भगवानपुर टोल प्लाजा पर बने गोरखपुर छोर के लोकार्पण स्थल पर आएंगे। लोकार्पण की औपचारिकता को पूर्ण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम करीब 86 किमी की दूरी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे मार्ग से तय करेंगे।
सुरक्षा फ्लीट को रवाना करेंगे मुख्यमंत्री
भगवानपुर टोल प्लाजा पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी यूपीडा की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सुरक्षा फ्लीट का गुरुवार को भगवानपुर टोल प्लाजा पर रिहर्सल भी किया गया। यहां योगी जनप्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण भी करेंगे।
सीएम यूपीडा की फोटो गैलरी भी देखेंगे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों लोकार्पण स्थलों (आजमगढ़ व गोरखपुर) पर यूपीडा द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी का भी अवलोकन करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।