Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: साझेदारी में व्यापार के नाम पर 14 लाख की ठगी, केस दर्ज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:42 PM (IST)

    गुलरिहा क्षेत्र में जितेंद्र नारायण नामक व्यक्ति से साझेदारी में व्यापार के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बांसगांव के कृष्णकांत शाही पर धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। साझेदारी में व्यापार कराने के नाम पर गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो जितेंद्र नारायण के साथ 14 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मीपुर हरसेवकपुर नंबर दो निवासी जितेंद्र नारायण ने बांसगांव के कुसमौल निवासी कृष्णकांत शाही पर ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में कृष्णकांत ने साझेदारी में व्यापार का प्रस्ताव दिया था।

    भरोसा दिलाने पर उन्होंने नवंबर, 2022 से जून, 2023 के बीच एलआइसी की पालिसी तोड़कर नगद व खाते के माध्यम से कुल 14 लाख रुपये उसे दिए। समझौते के अनुसार, तय समय बाद लाभांश और मूलधन मिलना था, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो उसने रकम वापस मांगी।

    आरोप है कि शुरू में टालमटोल करने के बाद कृष्णकांत ने 17 जून, 2023 को लिखित में रकम लौटाने की बात स्वीकारी, लेकिन अब वह न केवल रुपये वापस करने से मुकर गया है, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

    पीड़ित ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की, जिसके निर्देश पर गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner